UAE vs BAN: यूएई ने इतिहास रचा, पहली बार टी20 में बांग्लादेश को हराया, सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल किया

UAE vs BAN Highlights: यूएई ने शारजाह में खेले गए टी20 में बांग्लदेश को हराकर इतिहास रचा है। ये बांग्लादेश के खिलाफ उसकी पहली जीत है। यूएई ने अपने टी20 के सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज की।

Updated On 2025-05-20 12:51:00 IST

UAE ने बांग्लादेश को पहली बार टी20 में हराकर इतिहास रचा। 

UAE vs BAN Highlights: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने शारजाह में सोमवार को खेले गए दूसरे टी20 में एक करिश्माई प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। UAE ने 206 रन का लक्ष्य हासिल कर न केवल सीरीज में वापसी की, बल्कि अपने टी20 इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज़ भी किया। ये जीत किसी एसोसिएट देश द्वारा किसी फुल मेम्बर टीम के खिलाफ सबसे बड़ा सफल चेज़ भी बन गया।

UAE के कप्तान मोहम्मद वसीम ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाज़ी करते हुए 42 गेंद में 82 रन की पारी खेली और अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। वसीम ने मैच के बाद कहा, 'मेरे पास शब्द नहीं। बांग्लादेश को हराकर बहुत खुश हूं। सभी खिलाड़ियों को उम्मीद दी थी कि हम यह लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।'

UAE ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी, जिसके बाद बांग्लादेश ने 205 रन बनाए। ओपनर तनज़ीद हसन ने 59 रन (33 गेंद) और लिटन दास ने 40 रन (32 गेंद) का योगदान दिया। तौहीद हृदय ने अंत में 24 गेंदों पर 45 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

UAE की शानदार शुरुआत

206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए, UAE ने पावरप्ले में 6 ओवर में 68 रन बना दिए थे। मोहम्मद वसीम ने 32 रन तेजी से जोड़े और उनके जोड़ीदार मोहम्मद जोहैब ने 30 रन (23 गेंद) बनाए। दोनों ने 10 ओवर में टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 107 रन तक पहुंचा दिया था। हालांकि वसीम और जोहैब के आउट होने के बाद मैच कुछ देर के लिए फंसा नजर आया लेकिन आसिफ खान (19 रन), अलीशान शरफू (13 रन) और अंत में हैदर अली (15 रन) और ध्रुव पाराशर (11 रन) ने आखिरी दो ओवर में धमाल मचाते हुए टीम को आखिरी गेंद पर जीत दिलाई।

बांग्लादेश के गेंदबाज़ शोरीफुल इस्लाम ने 19वें ओवर में 17 रन लुटा दिए, जिससे UAE को जीत की राह मिल गई। इस हार में मुस्ताफिजुर रहमान की गैरहाजिरी भी साफ दिखी, जो पहले मैच के बाद IPL खेलने चले गए। अब तीसरा और निर्णायक मुकाबला 21 मई को शारजाह में खेला जाएगा, जहां UAE के पास सीरीज जीतने का मौका होगा।UAE vs BAN Highlights: यूएई ने शारजाह में खेले गए टी20 में बांग्लदेश को हराकर इतिहास रचा है। ये बांग्लादेश के खिलाफ उसकी पहली जीत है। यूएई ने अपने टी20 के सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज की।

Tags:    

Similar News