SA vs AUS: ऑस्ट्रेलिया पर आफत बनकर टूटने वाले को मिलेगा इनाम, दिग्गज की गैरहाजिरी के कारण होगा वनडे डेब्यू?

SA vs AUS ODI: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार से वनडे सीरीज खेली जाएगी। टी20 में दम दिखाने वाले ब्रेविस को मौका मिल सकता।

Updated On 2025-08-18 12:34:00 IST

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार से वनडे सीरीज खेली जाएगी। 

SA vs AUS ODI: ऑस्ट्रे्लिया के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टी20 सीरीज में रिकॉर्डतोड़ शतक और अर्धशतक के बाद डेवाल्ड ब्रेविस की लॉटरी लग सकती। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है। डेविड मिलर की गैरहाजिरी से भी ब्रेविस के लिए मौका बन गया है। दोनों टीमों के बीच 19 अगस्त से वनडे सीरीज का आगाज होना है और इस मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में टेम्बा बावुमा ने ब्रेविस के वनडे डेब्यू को लेकर संकेत दिए हैं।

कप्तान बावुमा दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम में शामिल किए गए पाँच खिलाड़ियों में शामिल थे और ब्रेविस को ट्रिस्टन स्टब्स और वियान मुल्डर के साथ मध्यक्रम में जगह मिल सकती है।

ब्रेविस का वनडे डेब्यू हो सकता

बावुमा ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, ' युवा चेहरों को देखना हमेशा रोमांचक होता है।ज़ाहिर है, ब्रेविस पर ही सबसे ज़्यादा चर्चा हो रही है, (वह) अपना दमखम दिखा रहे हैं और दिखा रहे हैं कि वह क्या कर सकते हैं।मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि वह वनडे में भी क्या कमाल दिखा सकते हैं।'

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज

बावुमा ने आगे कहा कि रयान रिकेल्टन उप-कप्तान मार्करम के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैंजबकि बावुमा, स्टब्स, ब्रेविस और मुल्डर बाकी बल्लेबाजी क्रम में होंगे। अनुभवी बाएँ हाथ के स्पिनर केशव महाराज, जिन्होंने आखिरी बार ज़िम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में खेला था, भी टीम में वापसी करेंगे।

मार्च में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में हार के बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए यह पहला वनडे मैच होगा। हालाँकि प्रोटियाज़ के ज़्यादातर नियमित खिलाड़ी इस सीरीज़ के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन चुनौती एक इकाई के रूप में एकजुट होकर प्रदर्शन करने की होगी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया कड़ी टक्कर देगा।

पिछली बार जब ये दोनों टीमें वनडे सीरीज़ में आमने-सामने हुई थीं, यह एक रोमांचक मुकाबला था क्योंकि मेज़बान दक्षिण अफ्रीका ने पहले दो मैच हारकर 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 3-2 से सीरीज़ जीत ली। स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल के वनडे से संन्यास लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज़ की जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगा क्योंकि वे अपने वनडे करियर की शुरुआत कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News