ind vs eng: '18 नंबर की जर्सी नहीं दिखेगी, विराट के बिना टीम इंडिया...' बेन स्टोक्स ने दे दी टेंशन

ind vs eng test: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया को विराट कोहली की कमी जरूर खलेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को विराट का लड़ाकूपन और कभी न हार मानने के जज्बे की कमी महसूस होगी।

Updated On 2025-06-18 12:04:00 IST

ben stokes on virat kohli: बेन स्टोक्स ने कहा कि भारत को विराट कोहली की कमी खलेगी। 

ind vs eng test: इंग्लैंड टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने भारतीय दिग्गज विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट से विदाई पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कोहली की जुझारू सोच, जीत की भूख और मैदान पर जोश की भारत को बेहद कमी खलेगी। इंग्लैंड और भारत के बीच 20 जून से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले स्टोक्स ने इंग्लैंड क्रिकेट द्वारा जारी एक वीडियो में अपनी भावनाएं साझा कीं।

स्टोक्स ने कहा, 'मुझे लगता है भारत को विराट की लड़ाकूपन, प्रतिस्पर्धी स्वभाव और जीत की चाहत की बहुत कमी महसूस होगी। उन्होंने जर्सी नंबर 18 को खास बना दिया। अब किसी भारतीय खिलाड़ी की पीठ पर 18 नंबर नहीं दिखेगा, ये थोड़ा अजीब लगेगा।'

स्टोक्स ने यह भी खुलासा किया कि कोहली के संन्यास के बाद उन्होंने भारतीय बैटर को एक मैसेज भेजा था, जिसमें मैंने लिखा था कि उनके बिना खेलना खलेगा। हमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलना पसंद था क्योंकि हम दोनों का माइंडसेट एक जैसा था। मैदान पर लड़ाई की भावना।

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 123 मैच में 9,230 रन बनाए हैं। उनका औसत 46.85 का रहा और उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े। खास बात यह रही कि 2016 से 2019 तक लगातार चार साल उनका सालाना बल्लेबाजी औसत कभी 55 से नीचे नहीं गया। 2016 और 2017 में तो उन्होंने 75 से ऊपर का औसत बनाए रखा।

कोहली ने सचिन तेंदुलकर के रिटायरमेंट के बाद टेस्ट टीम में नंबर 4 पर जगह संभाली और उस पोजिशन पर 160 पारियों में 7564 रन बनाए। उनका औसत वहां 50.09 का रहा।

टेस्ट कप्तान के रूप में भी कोहली का रिकॉर्ड इंग्लैंड में खास रहा। उन्होंने वहां सबसे ज्यादा 10 टेस्ट मैचों में भारत की अगुआई की। उनके नेतृत्व में भारत ने इंग्लैंड में 3 टेस्ट जीते और 6 हारे। एमएस धोनी इस सूची में 9 टेस्ट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

अब जबकि कोहली और रोहित शर्मा दोनों टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, भारत एक नई टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर आया है। शुभमन गिल पहली बार टेस्ट कप्तान के रूप में टीम का नेतृत्व करेंगे। भारत को 2007 के बाद से इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीतनी है, ऐसे में यह दौरा टीम इंडिया के लिए अग्निपरीक्षा जैसा होगा।

Tags:    

Similar News