Team india: टॉस का क्या कसूर जब किस्मत फुस्स!14वीं बार चूकी टीम इंडिया, 16000 में एक बार होता ऐसा
team india toss unique record: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में भी टॉस गंवाया। इस सीरीज के सभी चारों टेस्ट में टॉस भारत हारा है। ये लगातार 14वां इंटरनेशनल मैच है, जिसमें टीम इंडिया ने टॉस गंवाया है। इसके साथ भारत के नाम खास रिकॉर्ड बन गया।
Team india unique toss record: भारत इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 14वां टॉस हारा।
team india toss unique record: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारत ने लगातार 14वां टॉस गंवाया। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। ये एक ऐसा रिकॉर्ड बन गया, जो क्रिकेट में पहले कभी नहीं हुआ। इसकी संभावना 16384 में केवल एक है कि कोई टीम लगातार 14 टॉस हारे।
स्टोक्स ने टॉस के बाद कहा, 'हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे। ओवरकास्ट कंडीशन है, पिच भी ठोस और घास के साथ है। लियाम डॉसन की टीम में वापसी हुई है, जो आठ साल बाद टेस्ट खेल रहे हैं।' हालांकि इतिहास स्टोक्स के फैसले के खिलाफ जाता है। ओल्ड ट्रैफर्ड में अब तक जो भी टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करती है, उसे जीत नसीब नहीं हुई है। इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड भी बेहद खराब है। भारत यहां 89 साल में कोई टेस्ट नहीं जीता है। टीम इंडिया ने अबतक यहां 9 में से 4 टेस्ट गंवाए हैं जबकि 5 ड्रॉ रहे हैं।
भारत ने इस मैच में तीन बड़े बदलाव किए हैं। करुण नायर की जगह बल्लेबाज़ साई सुदर्शन को मौका मिला है। तेज गेंदबाज़ नितीश कुमार रेड्डी और आकाश दीप के चोटिल होने के कारण उनकी जगह शार्दूल ठाकुर और डेब्यूटेंट अंशुल कम्बोज को शामिल किया गया है। सबसे बड़ी राहत टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह की वापसी है। सीरीज़ की शुरुआत में ही यह तय किया गया था कि बुमराह पांच में से केवल तीन टेस्ट ही खेलेंगे ताकि उनकी फिटनेस मैनेज हो सके।
ऋषभ पंत भी विकेटकीपिंग करने के लिए फिट घोषित कर दिए गए हैं, जो उंगलियों में चोट के कारण पिछले मैच में थोड़े समय तक मैदान से बाहर रहे थे।
कप्तान शुभमन गिल ने टॉस हारने के बाद कहा, 'मैं खुद कन्फ्यूज था। यह अच्छा था कि हमने टॉस नहीं जीता। पिछली तीनों टेस्ट बेहद टफ रही हैं, पर हमने ज्यादा सेशन जीते हैं। पिच ठोस लग रही है, मौसम में उतार-चढ़ाव रहेगा।' भारत इस मैच में 1-2 से पीछे है और यह मुकाबला सीरीज़ में बराबरी का मौका हो सकता है। बुमराह की वापसी और नई ऊर्जा के साथ टीम इंडिया पर सबकी नजरें टिकी हैं।