Gautam gambhir Video: 'लोग आएंगे और जाएंगे पर..' ओवल जीत के बाद गंभीर ने कर दी लाख टके की बात

gautam gambhir dressing room speech: ओवल टेस्ट जीतने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने ड्रसिंग रूम में जोशीला भाषण दिया।

Updated On 2025-08-05 17:44:00 IST

गौतम गंभीर का ओवल जीत के बाद वीडियो वायरल हो रहा। 

gautam gambhir dressing room speech: भारत ने इंग्लैंड दौरे पर पिछड़ने के बाद जिस तरह से वापसी की, उसे सालों तक याद रखा जाएगा। हर खिलाड़ी ने पांच टेस्ट की सीरीज को बराबरी पर खत्म करने के लिए पूरा जोर लगाया। नतीजा टीम इंडिया के हक में आया और हेड कोच गौतम गंभीर की भी यही सोच है। वो भारतीय क्रिकेट में स्टार कल्चर खत्म करना चाहते हैं और क्रिकेट को टीम गेम की तरह ही देखना चाहते हैं। ओवल जीत के बाद गंभीर का एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें उन्होंने फिर से एक बार टीम इंडिया को लेकर अपनी सोच सामने रखी।

गौतम गंभीर ने ओवल जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में साथी खिलाड़ियों से बातचीत के दौरान ड्रेसिंग रूम संस्कृति के महत्व पर ज़ोर दिया, जिसकी बदौलत टीम जीत हासिल कर सकी। गंभीर ने कहा, 'जिस तरह से सीरीज़ का नतीजा निकला, वो वाकई शानदार कहलाएगा। आप सभी बधाई के हकदार हैं। इसलिए याद रखें, आप बेहतर होते रहें, हम आगे भी कड़ी मेहनत करते रहेंगे, हम अपनी कमियों में सुधार करते रहेंगे क्योंकि अगर हम ऐसा करते रहे, तो लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट पर अपना दबदबा बनाए रख सकते हैं। लोग आते-जाते रहेंगे, लेकिन ड्रेसिंग रूम की संस्कृति हमेशा ऐसी होनी चाहिए कि लोग इसका हिस्सा बनना चाहें और मैं ऐसा ही ड्रेसिंग रूम चाहता हूं।'

गंभीर ने आगे कहा, शुभकामनाएँ, इस जीत और नतीजे का पूरा आनंद लें। आप कुछ दिन की छुट्टी ले सकते हैं। और आप इसके हर पल के हक़दार हैं। आप लोगों ने जो हासिल किया है, उसके आप हर पल के हक़दार हैं।'


भारत ने ओवल टेस्ट के बाद बर्मिंघम में जीत हासिल की थी। भारत के लिए ये जीत इसलिए भी खास है कि इन दोनों ही मुकाबलों में जसप्रीत बुमराह नहीं खेले थे। वहीं, विराट कोहली और रोहित शर्मा भी इस दौरे से पहले रेड बॉल से संन्यास ले चुके थे। ऐसे में युवा खिलाड़ियों से सजी टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। 

Tags:    

Similar News