ind vs pak asia cup: पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाएंगे या नहीं? सूर्यकुमार यादव टाल गए सवाल, जानें क्या दिया जवाब
suryakumar yadav on ind vs pak: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 राउंड के मैच से पहले कहा कि टीम का पूरा ध्यान क्रिकेट पर है। उन्होंने सोशल मीडिया और बाहरी शोर से दूरी बनाने की सलाह दी।
भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानियों से हाथ मिलाएंगे या नहीं, सूर्यकुमार ने दिया जवाब।
suryakumar yadav on ind vs pak: एशिया कप 2025 में एक और हाई-वोल्टेज भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ कर दिया है कि टीम का पूरा ध्यान सिर्फ क्रिकेट पर है। सोशल मीडिया पर चल रही बातें और बाहरी शोर को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि इससे बचना है तो कमरे में जाओ, फोन बंद करो और सो जाओ, यही सबसे अच्छा तरीका है।
सूर्यकुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत में ही तय कर लिया था कि बाहरी शोर को 70-80 प्रतिशत तक काटना होगा। बाहर बहुत सारी बातें होती हैं लेकिन असली ध्यान इस पर होना चाहिए कि आप मैदान पर क्या कर रहे। कुछ सलाहें अच्छी होती हैं, जिन्हें लेना चाहिए लेकिन ज्यादातर समय हमें क्रिकेट पर फोकस रखना जरूरी है।
बाहरी शोर से बचना है तो फोन बंद कर दो: सूर्यकुमार
उन्होंने साफ किया कि हर मैच को टीम एक नए चैलेंज की तरह लेती है। हमने तीन मैच खेले और हर जीत का उतना ही मजा लिया जितना पहले मैच का। हम हर बार कुछ नया सीखते हैं और उसे अगले मैच में उतारने की कोशिश करते हैं।
सूर्यकुमार से प्रेस कॉन्फ्रेंस में हैंडशेक पर उठे विवाद का सवाल आया। इस बार सूर्या ने इस सवाल को टाल दिया। उन्होंने कहा कि गेंद और बल्ले का अच्छा मुक़ाबला होगा। जैसा कि मैंने पिछले सवाल में कहा था, स्टेडियम खचाखच भरा होता है और आपको अपना समर्थन देने के लिए बेहतरीन दर्शक मिलते हैं। और देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना और खेल का आनंद लेना सबसे अच्छा है।
फैंस और सपोर्ट पर बोले सूर्या
जब उनसे पिछली जीत के बाद भारत में हुए जश्न पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'हम जीते, इसलिए लोग जश्न मना रहे थे। भारत हमेशा हमें सपोर्ट करता है और इस बार रविवार है, तो और ज्यादा लोग मैच देखेंगे। हम भी पूरे जोश और एनर्जी के साथ मैदान में उतरेंगे।'
इंडिया-पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता पर क्या बोले सूर्या
सूर्यकुमार से जब पूछा गया कि क्या आज भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंद्विता वैसी ही है जैसी 2000 के दशक में थी, तो उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि उस वक्त मैंने खेला नहीं, इसलिए कुछ कह नहीं सकता। फिर उन्होंने जोड़ते हुए कहा कि जब मैदान भरा होता है तो यह खिलाड़ियों के लिए दर्शकों को एंटरटेन करने का मौका होता है। स्टेडियम फुल रहता है तो हमें अच्छी ब्रांड का क्रिकेट खेलना चाहिए और लोगों को एंटरटेन करना चाहिए।