IND vs PAK Final: वो तो ट्रॉफी लेकर भाग गया, फाइनल की रात क्या हुआ था? सूर्यकुमार यादव ने बताई एक-एक बात
Asia cup trophy row: एशिया कप 2025 खत्म हो चुका है लेकिन ट्रॉफी को लेकर विवाद थमता नहीं दिख रहा। भारत लौटने पर सूर्यकुमार यादव ने बताया कि फाइनल के दिन क्या-क्या हुआ था और कैसे एसीसी चेयरमैन मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर चले गए।
सूर्यकुमार यादव ने मोहसिन नकवी पर ट्रॉफी लेकर भागने का आरोप लगाया।
Asia cup trophy row: एशिया कप 2025 खत्म हो चुका है। भारतीय टीम वतन लौट चुकी है। इसके बावजूद फाइनल के दिन ट्रॉफी को लेकर शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। भारत लौटने पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आरोप लगाया कि एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रमुख और पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर भाग गए क्योंकि भारतीय टीम ने उनसे इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया था।
बता दें कि भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 9वीं बार एशिया कप का खिताब जीता। फाइनल में तिलक वर्मा भारत की जीत के हीरो रहे। उन्होंने 69 रन की नाबाद पारी खेल टीम इंडिया को रोमांचक मुकाबले में जीत दिलाई। लेकिन टीम इंडिया का जश्न फीका ही रह गया क्योंकि प्रजेंटेशन सेरेमनी में वैसी नहीं हुई, जैसी आमतौर पर किसी टूर्नामेंट के खत्म होने पर होती है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पहले ये तय हुआ था कि एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष भारतीय खिलाड़ियों को मेडल देंगे लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मेडल और कप्तान सलमान आगा को प्राइज मनी का चेक मिलने के बाद प्रजेंटेशन सेरेमनी की कमान संभाल रहे साइमन डूल ने ऐलान कर दिया कि भारत ट्रॉफी नहीं लेगा। इस बीच, एसीसी चेयरमैन मोहसिन नकवी भी स्टेडियम छोड़कर चले गए। इन हालातों के बीच टीम इंडिया ने बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाया।
ट्रॉफी लेकर तो वो चले गए: सूर्यकुमार
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए सूर्यकुमार यादव ने फाइनल खत्म होने के बाद हुए विवाद पर बात की। सूर्यकुमार ने कहा कि टीम इंडिया ने किसी को भी प्राइज सेरेमनी के लिए इंतजार नहीं करवाया। सूर्यकुमार ने कहा, 'हम दरवाजा बंद करके ड्रेसिंग रूम के भीतर नहीं बैठे थे। हमने किसी को भी प्रजेंटेशन सेरेमनी के लिए इंतजार नहीं करवाया। वो तो ट्रॉफी लेकर भाग गए, मैंने यही देखा। मुझे नहीं पता कुछ लोग हमारा वीडियो बना रहे थे लेकिन हम खड़े थे।'
'हम तो अवॉर्ड सेरेमनी के लिए मैदान पर ही थे'
सूर्यकुमार यादव ने नकवी से ट्रॉफी नहीं लेने के फैसले में बीसीसीआई के शामिल होने की बात को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, 'मैं यह साफ कर दूं कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान सरकार या बीसीसीआई में से किसी ने भी हमें यह नहीं बताया कि अगर कोई ट्रॉफी देता है, तो हम उसे नहीं लेंगे। हमने मैदान पर खुद ही ये निर्णय लिया था। एसीसी अधिकारी मंच पर खड़े थे और हम तो मैदान पर ही थे। मैंने उन्हें मंच पर बात करते देखा। मुझे नहीं पता वो क्या कह रहे थे। भीड़ में से कुछ लोगों ने हूटिंग शुरू कर दी और फिर हमने देखा कि उनका कोई आदमी ट्रॉफी लेकर भाग गया।'
काफी वाद-विवाद के बाद टीम इंडिया ने बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाया और टीम ड्रेसिंग रूम में चली गई। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने पुष्टि की कि बोर्ड मोहसिन नकवी की इस हरकत के खिलाफ औपचारिक शिकायत आईसीसी में दर्ज कराएगा।