asia cup 2025: 'किसने बोला इंडिया नंबर-1...' एशिया कप फेवरिट टैग पर क्यों सूर्यकुमार यादव ने ये कहा

Suryakumar yadav on team india: सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप से पहले टीम इंडिया को फेवरेट मानने से इनकार कर दिया।

Updated On 2025-09-09 15:05:00 IST

सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया को एशिया कप का हॉट फेवरेट मानने से इनकार कर दिया। 

Suryakumar yadav on team india: एशिया कप 2025 शुरू होने से पहले ही सबसे बड़ा मुद्दा ये है कि क्या भारत इस बार भी खिताब का सबसे बड़ा दावेदार है? रिकॉर्ड और मौजूदा फॉर्म देखें तो टीम इंडिया वाकई में आगे नजर आती। भारत ने एशिया कप को सबसे ज्यादा 8 बार जीता है और मौजूदा समय में वह टी20 वर्ल्ड चैंपियन भी है। टीम के पास पावर-पैक खिलाड़ी हैं और संतुलन भी शानदार है। यही वजह है कि भारत को टूर्नामेंट से पहले ही फेवरेट का टैग दिया जा रहा।

मंगलवार को एशिया कप से पहले सभी 8 टीमों के कप्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे। इसी दौरान भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा से पूछा गया कि क्या भारत को वाकई नंबर-1 टीम माना जाए। दोनों कप्तानों ने इस पर दिलचस्प जवाब दिए।

किसने कहा कि भारत नंबर-1: सूर्यकुमार

सूर्यकुमार यादव ने छूटते ही कहा कि किसने कहा कि भारत नंबर-1 है। जब एक पत्रकार ने सूर्यकुमार से कहा कि भारत को फॉर्म फेवरेट और सबसे मजबूत टीम माना जा रहा है, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए पलटकर कहा कि किसने बोला? मैंने तो नहीं सुना।

सूर्या ने आगे कहा, 'हम लंबे समय से इस फॉर्मेट को खेल रहे। अगर तैयारी अच्छी हो, तो मैदान पर आत्मविश्वास अपने आप आ जाता। हां, हम लंबे समय बाद टी20 खेल रहे लेकिन हम यहां तीन-चार दिन पहले आकर अच्छी प्रैक्टिस कर चुके। अब सभी खिलाड़ी टूर्नामेंट शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।'

भारत का आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ हुआ था। ऐसे में खिलाड़ियों के लिए यह टूर्नामेंट वापसी का मौका भी है।

टी20 में कोई फेवरेट नहीं: सलमान

पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा ने भी भारत को नंबर-1 मानने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि टी20 ऐसा फॉर्मेट है जिसमें किसी को भी फेवरेट नहीं कहा जा सकता। एक-दो ओवर में मैच का पासा पलट सकता है। इसलिए यहां वही टीम जीतेगी, जो मौके का फायदा उठाएगी।

सलमान ने आगे कहा कि उनकी टीम ने एशिया कप से पहले यूएई और अफगानिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज जीती है। वो सीरीज हमारी तैयारी थी। जीतना अच्छा था लेकिन अगर नहीं भी जीतते तो भी हम यहां पूरे जोश के साथ खेलने आते। हमारा मकसद सिर्फ अच्छा क्रिकेट खेलना और एशिया कप जीतना है।

भारत अपना पहला मुकाबला बुधवार को यूएई के खिलाफ खेलेगा जबकि टूर्नामेंट की शुरुआत मंगलवार को अफगानिस्तान बनाम हांगकांग मैच से होगी। फैन्स की निगाहें अब इस पर होंगी कि क्या भारत फेवरेट के टैग को सही साबित कर पाएगा या नहीं।

Tags:    

Similar News