Prenelan Subrayen: डेब्यू वनडे में ही गेंदबाजी एक्शन को लेकर हुई थी शिकायत, अब ICC ने सुना दिया अपना फैसला

Prenelan Subrayen bowling action: दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर प्रेनेलन सुब्रायन को आईसीसी ने अवैध गेंदबाजी एक्शन को लेकर हुई जांच के बाद बरी कर दिया।

Updated On 2025-09-07 15:51:00 IST

प्रेनेलन सुब्रायन के अवैध गेंदबाजी एक्शन के मामले में आईसीसी का फैसला आया। 

Prenelan Subrayen bowling action: दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर प्रेनेलन सुब्रायन, जिनकी पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में अवैध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट की गई थी, को रविवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बरी कर दिया। सुब्रायन का 26 अगस्त को ब्रिस्बेन के नेशनल क्रिकेट सेंटर में एक स्वतंत्र गेंदबाजी मूल्यांकन किया गया।

यह पता चला कि उनकी सभी गेंदों में कोहनी का विस्तार आईसीसी के अवैध गेंदबाजी नियमों के तहत लीगल 15 डिग्री के स्तर के भीतर था।  एक्शन को वैध घोषित किए जाने के बाद, सुब्रायन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी जारी रख सकते हैं।

इस ऑफ स्पिनर ने प्रोटियाज के लिए दो अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, दोनों इस साल हुए- जिम्बाब्वे में एक टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया में एकदिवसीय मैच, जिसमें उन्होंने कुल मिलाकर 5 विकेट लिए।

दक्षिण अफ्रीका के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान, मेहमान टीम टी20 सीरीज 1-2 से हार गई थी। लेकिन बाद में खेले गई वनडे सीरीज जीत गई, जिसमें सुब्रायन ने पहले वनडे में एक विकेट लिया था।

यह पहली बार नहीं था, जब यह ऑफ स्पिनर सुब्रायन जांच के दायरे में आया था। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने 2012 में 2 अलग जांच करने के बाद उनके गेंदबाजी एक्शन को अवैध घोषित किया था। इसके बाद 2013 में अपने एक्शन में जरूरी सुधार के बाद उन्हें गेंदबाजी करने की अनुमति दी गई और उनके गेंदबाजी एक्शन को दोबारा जांचा गया था।

2014 में भारत में चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट के दौरान और फिर 2015 में घरेलू टी20 टूर्नामेंट के दौरान सुब्रायन के गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट की गई थी। 2016 की शुरुआत में वो गेंदबाजी एक्शन के पुनर्मूल्यांकन में नाकाम रहे थे लेकिन क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के हाई परफोरमेंस सेंटर से मंजूरी मिलने के बाद उन्हें बॉलिंग की इजाजत दे दी गई थी और मार्च 2016 में उन्होंने दोबारा गेंदबाजी शुरू कर दी थी। सुब्रायन ने 2025 में बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और पहली पारी में चार विकेट हासिल किए थे।

Tags:    

Similar News