SA vs ENG: सबसे बड़ी हार के बाद साउथ अफ्रीका को लगा जोर का झटका, आईसीसी ने सुनाई सजा
SA vs ENG:इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका धीमी ओवर गति के कारण एक ओवर पीछे रह गई।आईसीसी ने टीम के सभी खिलाड़ियों पर मैच फीस का 5 फीसदी जुर्माना लगाया है।
साउथ अफ्रीका पर आईसीसी ने जुर्माना लगाया है।
SA vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में सबसे बड़ी हार का मुंह देखने के बाद साउथ अफ्रीका को जोर का झटका लगा है। तीसरे वनडे में स्लो ओवर रेट के कारण मेहमान टीम पर जुर्माना लगा है। टीम पर अपने मैच फीस का 5 फीसदी जुर्माना लगा है।
यह कार्रवाई एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरीज के सदस्य जवागल श्रीनाथ ने की है। जांच के दौरान यह पाया गया कि निर्धारित समय और सभी छूट दिए जाने के बाद भी साउथ अफ्रीकी टीम एक ओवर पीछे रह गई थी।
मैच के दौरान ऑन-फील्ड अंपायर नितिन मेनन और रसेल वॉरेन, थर्ड अंपायर शारफुद्दौला इब्ने शाहिद और चौथे अंपायर माइक बर्न्स ने टीम पर यह आरोप लगाया था। बाद में रेफरी श्रीनाथ ने इसकी पुष्टि करते हुए जुर्माना ठोका।
क्या है नियम?
आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के अनुसार, यदि कोई टीम निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं करती है, तो हर अधूरे ओवर पर खिलाड़ियों की मैच फीस का 5 प्रतिशत काटा जाता है। इस हिसाब से साउथ अफ्रीका के सभी खिलाड़ियों पर 5 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है।
कप्तान ने मानी गलती
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने इस गलती को स्वीकार कर लिया। उन्होंने मैच रेफरी के प्रस्तावित दंड को मानते हुए दोषी ठहराने में कोई आपत्ति नहीं जताई। इसी कारण औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।
बार-बार हो रही सजा
धीमी ओवर गति को लेकर आईसीसी लगातार सख्त है। हाल के दिनों में कई टीमें इस नियम की वजह से जुर्माना झेल चुकी। साउथ अफ्रीका को भी यह सजा ऐसे वक्त मिली,जब टीम इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ सीरीज खेल रही थी।