ENG vs SA: ODI में सोनी बेकर के नाम अनचाहा रिकॉर्ड; मार्करम की तूफानी पारी से दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को रौंदा

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सोनी बेकर का डेब्यू वनडे यादगार नहीं रहा। 7 ओवरों में 76 रन देकर रिकॉर्ड बनाया, वहीं एडन मार्करम ने 86 रन ठोके।

Updated On 2025-09-03 10:11:00 IST

England vs South Africa 1st ODI: साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया।

England vs South Africa 1st ODI: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में युवा तेज गेंदबाज सोनी बेकर को मौका दिया। लेकिन बेकर के लिए यह मुकाबला किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। बेकर ने अपने डेब्यू मैच में सात ओवरों में 76 रन लुटाकर इंग्लैंड की ओर से वनडे डेब्यू पर सबसे ज्यादा रन देने का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

इससे पहले यह रिकॉर्ड 2016 में लियाम डॉसन (70 रन) के पास था। वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम ने तूफानी 86 रनों की पारी खेलकर मैच का रुख एकतरफा बना दिया और टीम को सीरीज में बढ़त दिलाई।

मैच का हाल

लीड्स में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की। मेजबान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पूरी टीम सिर्फ 131 रन पर सिमट गई। अनुभवी बल्लेबाज जो रूट (14) और बेन डकेट (5) फ्लॉप रहे। हालांकि जेमी स्मिथ ने 48 गेंदों में 10 चौकों के सहारे 54 रन बनाए, लेकिन उन्हें कोई और बल्लेबाज सहयोग नहीं दे सका।

साउथ अफ्रीका की ओर से गेंदबाजी में केशव महाराज ने चार और वियान मुल्डर ने तीन विकेट झटके। इंग्लिश बल्लेबाज स्पिन और सटीक लाइन-लेंथ का सामना करने में पूरी तरह नाकाम रहे।

साउथ अफ्रीका की जीत

लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 20.5 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाकर मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम ने 55 गेंदों में 86 रन (13 चौके, 2 छक्के) ठोकते हुए इंग्लिश गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं। उनके साथ रयान रिकेल्टन ने नाबाद 31 रन बनाए और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को मुकाबले से बाहर कर दिया।

इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अगला मुकाबला 4 सितंबर को लंदन में खेला जाएगा।

Tags:    

Similar News