WTC Final: दक्षिण अफ्रीका ने फाइनल के लिए घोषित की प्लेइंग-11, जानें किन खिलाड़ियों को मिला मौका?
SA Playing xi wtc final: साउथ अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है।
SA Playing XI WTC Final: साउथ अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम का ऐलान कर दिया।
SA Playing xi wtc final: दक्षिण अफ्रीका ने 11 जून (बुधवार) से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया। इस टीम में अनुभव के साथ युवा जोश नजर आ रहा। टीम की कप्तानी टेम्बा बावुमा करते नजर आएंगे। बल्लेबाजी क्रम में रयान रिकेल्टन शीर्ष पर हैं, जो WTC Cylce 2023/25 चक्र में दक्षिण अफ्रीका के टॉप स्कोरर रहे, उनके साथ बावुमा भी हैं-जो स्कोरिंग चार्ट में एडेन मार्करम और ट्रिस्टन स्टब्स से बहुत पीछे नहीं हैं।
नंबर 3 पर वियान मुल्डर के साथ बने रहना है, साउथ अफ्रीकी टीम का बड़ा फैसला है। क्योंकि उन्हें श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के हालिया टेस्ट मैचों में इस्तेमाल किया गया था। बावुमा ने कहा, 'मुल्डर काफी युवा हैं। लेकिन मुझे लगता है कि मुल्डर के साथ खेलने, उन्हें देखने और पिछले दो सालों में लाल गेंद के प्रारूप में उनके विकास के तरीके से मैं बहुत प्रभावित हूँ।'
केशव महाराज इकलौते फुलटाइम स्पिनर हैं। गेंदबाजी लाइन अप में लुंगी एनगिडी के साथ कगिसो रबाडा, मार्को यानसेन भी शामिल हैं।
डैन पैटरसन को मौका नहीं देने को लेकर बावुमा ने कहा, 'शायद यह सबसे कठिन फैसलों में से एक है। हम देखते हैं कि पिछले सीजन के अंत तक डेन पैटरसन ने हमारे लिए क्या किया। लेकिन यह फैसला कंडीशन और पिच को देखते हुए लिया गया है। शायद लुंगी एनगिडी की गति थोड़ी अधिक है और लंबे होने के कारण वो अतिरिक्त उछाल भी हासिल करेंगे।
South Africa Playing XI: टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वर्नेन, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।