स्मृति मंधाना-पलाश मुछाल की शादी टूटी: क्रिकेटर ने किया ऐलान, भावुक पोस्ट में लिखा- यहीं मामले को खत्म करना चाहती
Smriti Mandhana Palaash Muchhal wedding called off: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुछाल की शादी टूट गई है। दोनों ने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट डालकर अफवाहों पर विराम लगाया।
स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुछाल की शादी टूट गई है।
Smriti Mandhana Palaash Muchhal wedding called off: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर पुष्टि कर दी कि उनकी और संगीतकार पलाश मुछाल की शादी रद्द हो चुकी। पिछले कुछ हफ्तों से लगातार सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं और अफ़वाहों के बीच स्मृति ने पहली बार इस मसले पर चुप्पी तोड़ी।
बीते दिनों ऐसी रिपोर्ट सामने आई थीं कि दोनों की शादी या तो टल गई या फिर रिश्ता टूट गया है, और इसकी वजह बताया जा रहा था स्मृति के पिता की स्वास्थ्य समस्या। हालांकि, इन सबके बीच दोनों परिवारों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था।
रविवार को स्मृति ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'पिछले कुछ हफ्तों में मेरी निजी ज़िंदगी को लेकर बहुत सी बातें कही गईं। मैं बहुत निजी स्वभाव की हूं लेकिन अब कहना चाहती हूं कि शादी रद्द कर दी गई है।'
इसके साथ ही स्मृति ने सभी से अपील की, 'मैं इस मामले को यहीं खत्म करना चाहती हूं। आप सभी से अनुरोध है कि दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करें और हमें इस स्थिति से उबरने के लिए थोड़ा समय और जगह दें।' स्मृति की यह पोस्ट साफ दिखाती है कि अटकलों और बढ़ती चर्चाओं से वह परेशान थीं और उन्होंने अब स्थिति साफ करना ज़रूरी समझा।
स्मृति की पोस्ट के कुछ ही मिनट पहले पलाश मुछाल ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा बयान जारी किया। उन्होंने लिखा, 'मैंने अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया है और निजी रिश्तों से पीछे हट रहा हूं। मेरे लिए यह देखना बेहद कठिन रहा कि लोग बिना किसी आधार के एक पवित्र रिश्ते पर इस तरह टिप्पणी कर रहे हैं। यह मेरे जीवन का सबसे कठिन दौर है और मैं इसे सम्मान के साथ पार करूंगा।'
पलाश ने आगे कहा, 'उम्मीद करता हूं कि हमारी समाज यह सीखे कि किसी की निजी ज़िंदगी पर बिना सच जाने टिप्पणी करने से पहले थोड़ा रुकें। हमारे शब्द किसी को कितना चोट पहुंचा सकते हैं, हम समझ भी नहीं पाते।' दोनों की पोस्ट से साफ है कि यह फैसला दोनों की आपसी सहमति से लिया गया है और वे चाहते हैं कि अब इस विषय को आगे न खींचा जाए।