ICC ODI Rankings: स्मृति मंधाना अब नहीं नंबर-1, कप्तान हरमनप्रीत ने लगाई 10 स्थान की छलांग

ICC Women’s ODI Rankings: स्मृति मंधाना अब वनडे की नंबर-1 बैटर नहीं रहीं। इंग्लैंड की नैट साइवर ब्रंट एक बार फिर महिला वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गईं। हरमनप्रीत कौर ने 10 स्थान की लंबी छलांग लगाई है।

Updated On 2025-07-29 15:08:00 IST

ICC Women’s ODI Batting Rankings: स्मृति मंधाना अब वनडे की नंबर-1 बल्लेबाज नहीं। 

ICC Women’s ODI Rankings: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बैटर स्मृति मंधाना अब बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में नंबर-1 नहीं हैं। इंग्लैंड की ऑलराउंडर नैट साइवर ब्रंट फिर महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गईं। भारत के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज के आखिरी मुकाबले में ब्रंट ने 98 रन की पारी खेली थी। हालांकि, उनकी टीम फिर भी मुकाबला हार गई थी और भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।

नैट साइवर-ब्रंट ने स्मृति मंधाना को तीन अंकों से पीछे छोड़ते हुए तीसरी बार टॉप पोजिशन हासिल की है। इससे पहले वो जुलाई 2023 से अप्रैल 2024 और जून से दिसंबर 2024 तक नंबर 1 रहीं थीं। ताजा जारी रैंकिंग में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को बड़ा फायदा हुआ है। उन्होंने तीसरे वनडे में 84 गेंद में 102 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी, जिसका उन्हें जबरदस्त फायदा मिला था। वो 10 स्थान की छलांग लगाकर बल्लेबाजों की लिस्ट में 11वें स्थान पर पहुंच गईं।

वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स भी दो स्थान ऊपर चढ़कर 13वें पायदान पर आ गईं। विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष 9 स्थान की छलांग के साथ अब 39वें नंबर पर हैं और उनके करियर की बेस्ट रेटिंग 516 पॉइंट्स हो गई।

आयरलैंड की प्रेंडरगैस्ट की शानदार छलांग

आयरलैंड बनाम ज़िम्बाब्वे सीरीcज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहीं ओरला प्रेंडरगैस्ट ने भी कमाल किया। उन्होंने दो मुकाबलों में 50 और 67 रन बनाए थे और अब वह 12 स्थान ऊपर चढ़कर संयुक्त रूप से 22वें पायदान पर पहुंच गईं। गेंदबाजी रैंकिंग में भी उन्होंने 10 पायदान की छलांग लगाते हुए 33वां स्थान हासिल किया और अब वो ऑलराउंडर्स की टॉप 10 सूची में आ चुकी हैं। गाबी लुईस 1 स्थान ऊपर 17वें नंबर पर पहुंचीं, वहीं एमी हंटर दो पायदान चढ़कर 28वें स्थान पर पहुंच गईं।

टी20 में भी आयरलैंड का दबदबा

टी20 सीरीज में भी आयरलैंड ने ज़िम्बाब्वे को 3-0 से हराया। गाबी लुईस ने 67 और 87 रन की पारियों के साथ सीरीज में कुल 154 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज बनीं। वो अब भारत की जेमिमा रोड्रिग्स के साथ संयुक्त रूप से 14वें स्थान पर हैं।

Tags:    

Similar News