India vs West Indies: शुभमन गिल का 6 टेस्ट बाद खुला खाता, पहला टॉस जीते, गंभीर-बुमराह हंसी नहीं रोक पाए
shubman gill won first toss as captain: शुभमन गिल ने बतौर टेस्ट कप्तान पहली बार टॉस जीता। बुमराह और कोच गौतम गंभीर ने उड़ाया गिल का मजाक।
शुभमन गिल ने बतौर टेस्ट कप्तान पहला टॉस जीता है।
shubman gill won first toss as captain: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से शुरू हुआ और मैच से पहले ही एक मज़ेदार पल देखने को मिला। टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने आखिरकार अपने टॉस के दुर्भाग्य को तोड़ दिया। इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट कप्तान बनने के बाद से गिल लगातार 6 बार टॉस हार चुके थे, लेकिन सातवीं बार किस्मत ने उनका साथ दिया और उन्होंने विंडीज कप्तान रॉस्टन चेज़ को टॉस पर मात दे दी।
जैसे ही गिल ने टॉस जीता, पूरी भारतीय टीम ठहाकों में फूट पड़ी। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और कोच गौतम गंभीर हंसी नहीं रोक पाए। टीम ने मजाक में कहा कि कप्तान ने आखिरकार सिक्का पलट ही दिया!
भारत ने टॉस जीतने पर बल्लेबाजी चुनी
गिल ने टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी का फैसला लिया। उन्होंने कहा, 'विकेट दिन के पहले दिन बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन है। हम लगातार एक जैसी परफॉर्मेंस देना चाहते हैं। यही हमारी टीम की असली ताकत है। कप्तानी के साथ जिम्मेदारी बढ़ी है, लेकिन मुझे ये पसंद है। हमारे पास वही टीम है जिसने अहमदाबाद में जीत दर्ज की थी।'
पहले टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 140 रन से हराया था, इसलिए दिल्ली में कोई बदलाव नहीं किया गया। भारत ने उसी विजेता प्लेइंग इलेवन को बरकरार रखा है।
वेस्टइंडीज ने किए दो बदलाव
दूसरी ओर, विंडीज कप्तान रॉस्टन चेज़ ने बताया कि उनकी टीम में दो बदलाव हुए हैं। ब्रैंडन किंग और जोहान लेन की जगह टेविन इमलाक और एंडरसन फिलिप को मौका मिला है। चेज़ ने कहा, 'हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, लेकिन अब हमारा फोकस पूरे दिन बल्लेबाजी करने पर है। हमने मीटिंग में तय किया है कि 90 ओवर खेलकर दिखाना है। इमलाक स्पिन के अच्छे खिलाड़ी हैं, जबकि फिलिप नई गेंद से तुरंत असर डाल सकते हैं।'
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
वेस्टइंडीज: तेगनरायण चंदरपॉल, जॉन कैंपबेल, एलक अथनाज़, शाई होप, केवोन (टेविन) इमलाक (विकेटकीपर), रॉस्टन चेज़ (कप्तान), जस्टिन ग्रेव्स, खारी पियरे, जॉमेल वॉरिकन, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स।
दिल्ली की हल्की ठंडक में गिल की टॉस जीत ने मैच की शुरुआत को मजेदार बना दिया। अब देखना यह होगा कि क्या गिल अपनी इस किस्मत को बल्ले से भी जारी रख पाते हैं या नहीं।