Shubman Gill: शुभमन गिल का गर्दन की चोट से उबरने के बाद आया पहला बयान? बताया- एनसीए में क्या-क्या किया

Shubman Gill injury update: गर्दन की चोट से उबरने के बाद शुभमन गिल को टी20 सीरीज़ के लिए फिट घोषित किया गया। बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में उन्होंने लंबी रिहैब और स्किल ट्रेनिंग की।

Updated On 2025-12-08 17:48:00 IST

शुभमन गिल ने अपनी चोट पर अपडेट दिया है। 

Shubman gill injury update: शुभमन गिल गर्दन की गंभीर चोट से जूझने के बाद आखिरकार फिर से टीम इंडिया के लिए मैदान पर उतरने को तैयार हैं। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में वापसी करेंगे। बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में लंबी रिहैब के बाद गिल को फिट घोषित कर दिया गया। यह वही चोट है, जिसने पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में उनके स्वीप शॉट के दौरान उन्हें अचानक पकड़ लिया था।

इस दर्द की वजह से उन्हें गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट और फिर पूरी वनडे सीरीज़ मिस करनी पड़ी। टीम के टी20 उप-कप्तान के तौर पर अब गिल की निगाहें दमदार प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ने पर होंगी।

गिल ने अपनी फिटनेस को लेकर कहा, 'मैं अब काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं। जिस दिन मैं यहां आया था, उस दिन से लेकर आज तक मैंने कई स्किल सेशन और ट्रेनिंग सेशन किए हैं। अब अपनी बॉडी पर ज्यादा भरोसा महसूस हो रहा है।'

बीसीसीआई ने भी गिल की ट्रेनिंग का वीडियो जारी किया, जिसमें वह स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच एस राजनीकांत की निगरानी में रिहैब कर रहे थे। वीडियो में गिल को स्वीप शॉट की शैडो प्रैक्टिस करते हुए भी देखा गया-यानी वही शॉट जिसने उनकी चोट की वजह बनी, उसी पर वे अब और मेहनत कर रहे हैं।

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से गिल का रिश्ता नया नहीं है। अपने शुरुआती दिनों में उन्होंने लंबा समय नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बिताया है। अब वही जगह एक विशाल और आधुनिक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बदल चुकी है। गिल ने यहां बिताए दिनों को याद करते हुए कहा, 'जब हम अंडर-14, अंडर-16 खेलते थे, तब हमारे बीच ये एक तरह का गर्व होता था कि कोई NCA जाकर आया है। यहां आना मतलब आप बेस्ट में से एक हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'जब आप यहां आते हैं तो ये जगह आपको अगले स्तर तक पहुंचाने में मदद करती है, चाहे वो शरीर के लिहाज से हो या मानसिक रूप से। यहां की सुविधाएं आपको अपने खेल को एक कदम आगे ले जाने का भरोसा देती हैं।'

टी20 सीरीज़ में गिल की वापसी भारत के लिए बड़ा प्लस है। कप्तान और लिमिटेड-ओवर फॉर्मेट में टीम के अहम बल्लेबाज होने के नाते उनसे रन की उम्मीदें हमेशा खास रहती हैं। अब देखना होगा कि रिहैब के बाद गिल मैदान पर कितनी मजबूती के साथ लौटते हैं।

Tags:    

Similar News