Shubman Gill: शुभमन गिल ने शतक ठोक डॉन ब्रैडमैन की बराबरी की, गावस्कर के 54 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ेंगे?
shubman gill century record: शुभमन गिल ने ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट के पांचवें दिन शानदार शतक जड़कर अपनी कप्तानी पर उठ रहे सवालों का मुंहतोड़ जवाब दिया।
Shubman gill ICC POTM: शुभमन गिल को जुलाई महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया।
shubman gill century record: भारत और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट के आखिरी दिन शुभमन गिल ने वो कर दिखाया जिसकी टीम को सख्त जरूरत थी। सीरीज में अपनी कप्तानी को लेकर सवालों के घेरे में आए गिल ने शानदार शतक के साथ मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि, गिल इस पारी को लंबा नहीं बढ़ा सके और जोफ्रा आर्चर की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हो गए। उन्होंने 238 गेंद खेली और 103 रन बनाए।
टीम इंडिया जब अपनी दूसरी पारी की शुरुआत में 0 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा चुकी थी, तब कप्तान गिल क्रीज पर आए। उस वक्त मैच भारत के हाथ से निकलता हुआ लग रहा था। लेकिन गिल ने धैर्य और समझदारी से पारी को संभाला और कप्तानी की असली परिभाषा दिखा दी।
राहुल के साथ गिल की अहम साझेदारी
मैनचेस्टर टेस्ट में चौथे दिन का खेल खत्म होने पर गिल 78 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनके साथ केएल राहुल भी टिके रहे। पांचवें दिन सुबह जैसे ही खेल शुरू हुआ, गिल ने वही आत्मविश्वास दिखाया जो उन्होंने पिछली शाम झलकाया था। उनका शतक एक सटीक पॉइंट ड्राइव के साथ पूरा हुआ और फिर एक शांत सा जश्न। जैसे कह रहे हों कि अभी और काम बाकी है।
गिल ने 9वां टेस्ट शतक ठोका
ये गिल का टेस्ट करियर का नौवां और इस सीरीज का चौथा शतक था। इसी के साथ वे डॉन ब्रैडमैन, मोहम्मद यूसुफ, सुनील गावस्कर, जैक कैलिस और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की उस खास सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने एक टेस्ट सीरीज में चार शतक जड़े हैं। कप्तान के तौर पर ये कारनामा सिर्फ ब्रैडमैन, गावस्कर और अब गिल ने ही किया है।
गिल और राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए 188 रनों की साझेदारी हुई। ये वो समय था जब टीम संकट में थी लेकिन दोनों ने इंग्लैंड को पूरे दिन विकेट के लिए तरसा दिया। दूसरे और तीसरे सेशन में कोई विकेट नहीं गिरा, जिससे भारत को मैच को आखिरी दिन तक खींचने का मौका मिला।
इस शतक के जरिए गिल ने न सिर्फ मैच में वापसी की, बल्कि कप्तानी को लेकर उठ रहे हर सवाल को मजबूती से जवाब भी दे डाला।