Shubman Gill: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कौन सा शतक बेस्ट? शुभमन गिल ने किया खुलासा

Shubman gill on best century: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने पर इस सीरीज के अपना सबसे बेस्ट शतक का खुलासा किया।

Updated On 2025-07-28 18:38:00 IST

Shubman Gill best century: शुभमन गिल ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अपनी बेस्ट सेंचुरी का खुलासा किया। 

Shubman Gill best century: शुभमन गिल के लिए इंग्लैंड दौरा अबतक यादगार रहा। बतौर टेस्ट कप्तान ये गिल की पहली सीरीज है और इसमें उन्होंने 4 शतक ठोक न सिर्फ अपनी काबिलियत साबित की, बल्कि डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों की बराबरी भी कर ली। वो एक सीरीज में 4 शतक ठोकने वाले तीसरे कप्तान बने। मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में भी गिल ने शतक ठोका और मैच ड्रॉ कराने में अहम रोल निभाया।

मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद शुभमन गिल से पूछा गया कि सीरीज का उनका पसंदीदा शतक कौन सा है? तो गिल ने मैनचेस्टर में बनाए गए अपने शतक को चुना, जिसने मुकाबले को ड्रॉ कराने में अहम रोल निभाया और भारत की सीरीज में वापसी कराई। गिल का ये शतक ऐसा वक्त आया, जब भारत ने दूसरी पारी में शून्य रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे।

मैनचेस्टर का शतक सबसे बेस्ट: गिल

गिल ने बीसीसीआई टीवी से बातचीत में कहा, 'मेरी मैनचेस्टर वाली शतकीय पारी मुझे सबसे ज़्यादा पसंद आई।'

कप्तान ने केएल राहुल से मिले समर्थन की भी सराहना की, जो सिर्फ़ 10 रनों से अपना शतक चूक गए थे। इसके अलावा उन्होंने रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के शतकों की भी तारीफ की, जिन्होंने मैच को ड्रॉ तक पहुंचाया और आखिरी टेस्ट के लिए सीरीज को जिंदा रखा।

'140 ओवर बल्लेबाजी करना बड़ी बात'

गिल ने आगे कहा, '140 ओवरों तक एक ही मानसिकता बनाए रखना बहुत मुश्किल है, और यही एक अच्छी टीम को एक महान टीम से अलग करता है, और मुझे लगता है कि हमने आज यह दिखाया, इसलिए हम एक महान टीम हैं। दो रन पर शून्य और फिर मेरे और केएल भाई के बीच साझेदारी, मुझे लगता है कि इसी ने यह विश्वास जगाया कि हाँ, हम यह लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। बेहद खुश हूँ। कल हम जिस स्थिति में थे, वहाँ से ड्रॉ हासिल कर पाना संतोषजनक है।'

गिल ने अपने साथियों की तारीफ करते हुए कहा, 'जब जड्डू भाई और वाशी बल्लेबाजी कर रहे थे, तो यह आसान नहीं था। गेंद कुछ कर रही थी, लेकिन जिस तरह से वे दोनों इतनी शांति से बल्लेबाजी कर रहे थे...और वहाँ से टेस्ट शतक बना पाना, तब आपको एहसास होता है कि यह कितनी बड़ी उपलब्धि है।'

Tags:    

Similar News