India vs India A: कप्तान शुभमन गिल इंट्रा स्क्वॉड में चमके, ठोकी फिफ्टी, राहुल भी रंग में दिखे, क्या शार्दुल को मिलेगा प्लेइंग-11 में मौका?
India vs India A: इंग्लैंड दौरे पर केएल राहुल ने इंट्रा-स्क्वाड मैच में भी अर्धशतक जमाकर शानदार फॉर्म जारी रखी। कप्तान शुभमन गिल भी हाफ सेंचुरी के साथ फॉर्म में लौटे, जबकि शार्दुल ठाकुर ने लिए अहम विकेट लिए।
India vs India A: शुभमन गिल ने इंट्रा स्क्वॉड मैच में अर्धशतक जमाया है।
India vs India A intra squad match: टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज KL राहुल इंग्लैंड पहुंचने के बाद से ही गजब के फॉर्म में हैं। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अभ्यास मैचों में शानदार शतक और अर्धशतक लगाने के बाद, अब उन्होंने इंडिया बनाम इंडिया A के इंट्रा-स्क्वाड वॉर्म-अप मैच में भी अर्धशतक जड़ा। यह चार दिवसीय अभ्यास मैच भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले का आखिरी अभ्यास अवसर था।
Beckenham में खेले गए इस मुकाबले को पूरी तरह बंद दरवाज़ों के अंदर आयोजित किया गया, यानी न तो कोई ब्रॉडकास्टर और न ही मीडिया को मैच कवर करने की इजाज़त थी। अपडेट सिर्फ बीसीसीआई के सोशल मीडिया हैंडल्स से ही मिलते रहे।
इस मुकाबले में सबसे अच्छी बात यह रही कि टीम के नए कप्तान शुभमन गिल ने भी अर्धशतक जड़कर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए। इंग्लैंड में अब तक उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है-तीन टेस्ट में 14.66 की औसत से सिर्फ 88 रन। लेकिन इस पारी से उन्हें आत्मविश्वास जरूर मिलेगा।
वहीं, शार्दुल ठाकुर ने भी गेंद से प्रभावित किया। वह नितीश रेड्डी के साथ टीम में पेस ऑलराउंडर की जगह के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ठाकुर ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भी दो विकेट और दो पारियों में 19 और 34 रन बनाए थे।
20 जून से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून को लीड्स में खेला जाएगा। यह सीरीज शुभमन गिल के टेस्ट कप्तान के रूप में नई शुरुआत होगी। टीम के बड़े नाम-रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विनअब टेस्ट या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
ind vs eng test series schedule
पहला टेस्ट-हेडिंग्ले, लीड्स (20-24 जून)
दूसरा टेस्ट-एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट-लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट-द ओवल, लंदन
पांचवां टेस्ट-ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
भारतीय टेस्ट टीम (India's Test squad for England series): शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।