Shubman Gill: शुभमन गिल ने रचा इतिहास! बतौर कप्तान लगातार दो टेस्ट में जड़ा शतक, इस लिस्ट में हुए शामिल

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में नाबाद शतक जड़कर इतिहास रच दिया। यह उनका लगातार दूसरा टेस्ट शतक है बतौर कप्तान, जिससे वह विजय हजारे, गावस्कर और कोहली की सूची में शामिल हो गए हैं।

Updated On 2025-07-02 23:10:00 IST

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जड़ा शतक।

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने एक बार फिर अपने शांत स्वभाव और दमदार बल्लेबाज़ी से सभी का दिल जीत लिया है। इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गिल ने शानदार नाबाद शतक (102)* लगाकर भारतीय क्रिकेट इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कर लिया है।

यह गिल का कप्तान के रूप में दूसरा टेस्ट है और लगातार दूसरा शतक, जिससे वे विजय हजारे, सुनील गावस्कर और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की कतार में शामिल हो गए हैं।


भारत के लिए पहले दो टेस्ट में कप्तान रहते शतक लगाने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ी

विरोधी टीम

स्कोर (1st Innings)

स्कोर (2nd Innings)

साल

विजय हजारे

इंग्लैंड

164*, 155

0,6

1951

सुनील गावस्कर

न्यूजीलैंड/वेस्टइंडीज

116, 205

35*, 73 

1976/1978

विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया

115, 147

141, 46 

2014/2015

शुभमन गिल

इंग्लैंड

147, 102*

8/YTB

2025

नोट: शुभमन गिल अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं और उनकी यह पारी और भी बड़ी बन सकती है।

गिल की बल्लेबाजी में संयम और क्लास

शुभमन ने जो रूट की गेंद पर शानदार चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 199 गेंदों में 11 चौके जड़े। उनकी यह पारी सिर्फ आंकड़ों की नहीं बल्कि आत्मविश्वास और तकनीक की मिसाल भी है।

Tags:    

Similar News