shubman gill: शुभमन गिल और बेन स्टोक्स के बीच फिर टक्कर, ICC बताएगा कौन होगा सिकंदर
ICC Awards: इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज में 750 प्लस रन बनाने वाले शुभमन गिल को आईसीसी बड़ा सम्मान दे सकता है।
ICC Player of the Month Award: भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को जुलाई महीने के लिए ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ के लिए नॉमिनेट किया गया। उनके साथ दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर वियान मुल्डर और इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स भी हैं। तीनों क्रिकेटरों को पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है।
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में भारत की कप्तानी करते हुए एक शानदार महीना बिताया। नवनियुक्त टेस्ट कप्तान ने 5 मैचों में 754 रन बनाए, जिसमें जुलाई 2025 में हुए पहले तीन मैचों में 567 रन शामिल थे। उन्होंने टीम इंडिया के लिए प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का पुरस्कार जीता।
विराट कोहली की जगह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे गिल ने पूरी सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने इस सीरीज में अपने टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी भी खेली। गिल की कप्तानी में भारत ने 2 टेस्ट भी जीते और सीरीज बराबर की। शुरुआत में विकेट गिरने पर गिल की एक छोर को संभाले रखने की काबिलियत और अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील करने की क्षमता कई मौकों पर टीम इंडिया के काम आई।
सीरीज़ में गिल के इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का प्रदर्शन लाजवाब रहा। उन्होंने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी जलवा बिखेरा। वो चोट के कारण ओवल टेस्ट नहीं खेले। स्टोक्स ने 50.20 की औसत से 251 रन बनाए और 26.33 की औसत से 12 विकेट लिए, और दबाव भरे हालात में बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया।
स्टोक्स को पहले लॉर्ड्स और फिर मैनचेस्टर में अच्छे प्रदर्शन के लिए प्लेयऱ ऑफ द मैच चुना गया था। लिस्ट में तीसरा नाम वियान मुल्डर का है, जिन्होंने पिछले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ रिकॉर्ड तिहरा शतक ठोका था। उनके पास ब्रायन लारा का 400 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका था लेकिन मुल्डर ने पारी घोषित कर दी थी।