ind vs eng: 'गंभीर कोच रहे तो श्रेयस भारतीय टेस्ट टीम से बाहर ही रहेंगे...' इंडिया-ए स्क्वॉड के ऐलान के बाद भड़के फैंस

india-a squad for england tour: इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित इंडिया-ए टीम में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली, जिससे फैंस भड़क उठे। सोशल मीडिया पर फैंस ने लिखा कि जब तक गंभीर कोच रहेंगे, तब तक श्रेयस भारतीय टेस्ट टीम से बाहर ही रहेंगे।

Updated On 2025-05-17 15:06:00 IST
श्रेयस अय्यर को इंडिया-ए टीम का कप्तान बनाया गया है। 

india-a squad for england tour: इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई ने एक दिन पहले इंडिया-ए टीम का ऐलान किया। ये टीम पांच टेस्ट की सीरीज से पहले दो प्रैक्टिस मैच खेलेगी। इस टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण दिख रहा लेकिन एक नाम की गैरमौजूदगी ने फैंस को नाराज़ कर दिया और ये नाम है श्रेयस अय्यर का।

श्रेयस, जिन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया और 68 की औसत से रन बनाए थे। उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई इंडिया-ए टीम में जगह नहीं दी गई। यही नहीं, पंजाब किंग्स के कप्तान के तौर पर उन्होंने इस आईपीएल में शानदार कप्तानी भी की है। विराट कोहली और रोहित शर्मा की टेस्ट से विदाई के बाद, टीम में एक लीडर की जरूरत साफ दिख रही, ऐसे में अय्यर का नाम शामिल न करना कई सवाल खड़े करता है।

अय्यर को मौका नहीं मिलने पर भड़के फैंस

सोशल मीडिया पर फैंस ने श्रेयस को इंडिया-ए स्क्वॉड में नहीं चुने जाने के फैसले की आलोचना की। कई लोगों ने इसे 'पर्सनल' फैसला करार दिया, न कि परफॉर्मेंस आधारित। 

फैंस ने याद दिलाया कि अय्यर को पहले भी वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में टीम से बाहर रखा गया था, जब तक कि किसी खिलाड़ी को चोट न लगी हो। फिर भी उन्होंने मौका मिलने पर खुद को साबित किया और भारत की ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।

तकनीक में सुधार के बावजूद क्यों नजरअंदाज?

अय्यर को बाहर बैठाने को लेकर ये भी तर्क दिया जा रहा है कि श्रेयस विदेशी पिचों, खासकर SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में संघर्ष करते रहे हैं। लेकिन यह भी सच है कि उन्होंने अपनी तकनीक पर मेहनत की है, खासकर शॉर्ट पिच और मूव होती गेंदों के खिलाफ।

कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद अय्यर ने खुद ही टीम में शामिल न होने का फैसला किया हो, क्योंकि वह आईपीएल में पंजाब किंग्स के साथ आगे तक जाने की उम्मीद रखते हैं। लेकिन फिर भी, फैंस को उम्मीद है कि टेस्ट टीम में उन्हें मौका जरूर मिलेगा।

इंडिया ए का शेड्यूल

इंडिया-ए 30 मई को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहला अभ्यास मैच कैंटरबरी में खेलेगीजबकि दूसरा मुकाबला 6 जून से नॉर्थम्प्टन में होगा। टीम की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है।

Tags:    

Similar News