Team India: एशिया कप के लिए नहीं मिला टीम इंडिया में मौका, अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा कप्तानी
India A vs Australia A: ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ 2 अनऑफिशियल टेस्ट के लिए श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया जा सकता है।
श्रेयस अय्यर को इंडिया-ए टीम का कप्तान बनाया जा सकता।
India A vs Australia A: श्रेयस अय्यर, को हाल ही में एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिली थी, वो अब ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों में इंडिया-ए की कप्तानी कर सकते। ऑस्ट्रेलिया-ए टीम अगले हफ्ते 2 चार दिवसीय टेस्ट और तीन एक दिवसीय मैचों में हिस्सा लेने के लिए भारत आएगी।
ये दो अनौपचारिक टेस्ट लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे जबकि कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम तीन अनौपचारिक वनडे मुकाबलों की मेजबानी करेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अभी तक घरेलू सीरीज के लिए इंडिया-ए की टीम की घोषणा नहीं की।
श्रेयस को इंडिया-ए की कप्तानी मिल सकती
क्रिकबज की शनिवार की एक रिपोर्ट के अनुसार, अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम का हिस्सा हो सकते। अय्यर, जिन्हें मई-जून में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 2 लाल गेंद वाले मैचों के लिए इंडिया-ए टीम में जगह नहीं मिली थी, वर्तमान में बेंगलुरु में सेंट्रल जोन के खिलाफ वेस्ट जोन के लिए दलीप ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में खेल रहे।
उपलब्ध जानकारी के अनुसार, मुंबई के इस क्रिकेटर को टीम में एक प्रमुख भूमिका-चाहे वह कप्तानी हो या अन्य मिलने की संभावना है।
ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ होनी है सीरीज
अय्यर के अलावा, बेंगलुरु में चल रहे दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन, जिन्होंने पहले इंडिया-ए की कप्तानी भी की है, और बी साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ियों पर भी चयन के लिए विचार किया जा सकता। नारायण जगदीशन, ऋतुराज गायकवाड़ और रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ी भी इस सूची में शामिल हो सकते।
जगदीशन और ऋतुराज भी खेल सकते
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के 5वें टेस्ट के लिए भारतीय टीम में ऋषभ पंत की जगह शामिल किए गए जगदीशन ने शुक्रवार, को नॉर्थ जोन के खिलाफ दलीप ट्रॉफी 2025 मैच की पहली पारी में साउथ जोन के लिए 197 रन बनाए जबकि गायकवाड़ ने शुक्रवार को बेंगलुरु में सेंट्रल जोन के खिलाफ कुल 184 रन बनाकर वेस्ट जोन के लिए टॉप स्कोरर रहे।
दूसरी ओर, पाटीदार ने पिछले हफ्ते दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल की दोनों पारियों में 125 और 66 रन बनाए थे और शुक्रवार शाम पश्चिम क्षेत्र के खिलाफ चल रहे सेमीफाइनल मैच की पहली पारी में 59 गेंदों पर 47 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। गायकवाड़ और जगदीशन ने अभी तक टीम इंडिया के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है, जबकि पाटीदार ने पिछले साल इंग्लिश टीम के खिलाफ तीन लाल गेंद वाले मैचों में हिस्सा लिया था।