pbks vs mi: 'RCB से मिली हार को कैसे भुलाया...' मुंबई को हराने के बाद श्रेयस ने खोले राज, फाइनल से पहले दिया दिया खास मंत्र

Shreyas iyer statement: पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 फाइनल में पहुंचाने वाले श्रेयस अय्यर ने कहा कि बड़े मैच में जितना शांत रहते हैं नतीजे उतने ही शानदार मिलते हैं। उन्होंने फाइनल से पहले साथियों को जीत का मंत्र दिया है।

Updated On 2025-06-02 08:44:00 IST

shreyas iyer statement: श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स को आईपीएल फाइनल में पहुंचाने के बाद दिल की बात कही।

Shreyas iyer statement: आईपीएल 2025 का फाइनल मंगलवार को खेला जाएगा और इस बार पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर के पास लगातार दूसरा खिताब जीतने का मौका है। पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चैंपियन बनाने वाले अय्यर इस बार PBKS को 2014 के बाद पहली बार फाइनल में ले आए हैं।

क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अय्यर ने 41 गेंदों पर नाबाद 87 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 छक्के लगाए। आखिरी ओवर में उन्होंने चार छक्के जड़कर टीम को 6 गेंद बाकी रहते फाइनल में पहुंचा दिया।

मैच के बाद अय्यर ने कहा, 'मैं बस अपनी सांसों पर ध्यान दे रहा था, पसीना बहाने के बजाय खुद को शांत रख रहा था। बड़े मौके पर शांत रहना ही सबसे ज्यादा काम आता है।' उन्होंने बताया कि RCB के खिलाफ हार के बाद टीम में एक बड़ा माइंडसेट शिफ्ट आया। अय्यर ने कहा, 'मैंने टीम से तब कहा था कि एक मैच खराब गया तो उसका मतलब ये नहीं कि हमारा सीजन खराब है। हमने उस हार को 'कूड़ेदान' में फेंक दिया और पॉजिटिव सोच के साथ मैदान पर उतरे।'

श्रेयस ने ये भी बताया कि उन्होंने ड्रेसिंग रूम में अपने युवा भारतीय खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की आज़ादी दी। श्रेयस ने कहा, 'मैं उन्हें खुद पर भरोसा रखने देता हूं। वो बहादुरी से भरे हुए हैं और बड़े मौकों पर अनुभव से ज्यादा हिम्मत काम आती है।'

क्वालिफायर में अय्यर ने नेहल वढेरा के साथ 47 गेंदों में 84 रन की साझेदारी की। वढेरा ने 28 गेंदों पर 49 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी। अय्यर ने बताया कि वो नीलामी के दिन किसी टीम में जाने से ज्यादा एक ‘अच्छे माहौल’ की तलाश में थे। PBKS में मुझे वही पॉजिटिव माहौल मिला। मैं टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ियों के साथ बेहद सहज महसूस करता हूं। अभी जश्न मनाना है लेकिन असली काम फाइनल में है। 

फाइनल से पहले उनका एजेंडा भी काफी दिलचस्प है- 'आराम करो, ध्यान लगाओ, मसाज कराओ और दिमाग को फ्रेश रखो।' अब देखना होगा कि क्या अय्यर पंजाब को उसका पहला खिताब दिला पाएंगे।

Tags:    

Similar News