Shreyas Iyer: काबिल होने के बाद भी...श्रेयस अय्यर ने एशिया कप में मौका नहीं मिलने पर तोड़ी चुप्पी
Shreyas Iyer asia cup snub: श्रेयस अय्यर ने एशिया कप की टीम में नहीं चुने जाने पर चुप्पी तोड़ी है।
श्रेयस अय्यर ने एशिया कप में नहीं चुने जाने पर बड़ी बात कही है।
Shreyas Iyer asia cup snub: श्रेयस अय्यर ने आखिरकार एशिया कप की टीम में नहीं चुने जाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। अय्यर ने साफ कहा कि टीम से बाहर होना कभी-कभी निराशाजनक होता है। अगर कोई और खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और टीम की जीत में योगदान दे रहा है, तो उसका समर्थन करना चाहिए।
अय्यर ने यह बात आईक्यूओ इंडिया के यूट्यूब चैनल पर एक पॉडकास्ट में कही। उन्होंने कहा, 'निराशा तभी होती है जब आपको लगता है कि आप टीम में खेलने के काबिल हैं और फिर भी मौका नहीं मिल रहा। लेकिन जब कोई और खिलाड़ी लगातार टीम के लिए अच्छा कर रहा होता है, तो आपको उसका समर्थन करना चाहिए। आखिरकार, लक्ष्य तो टीम की जीत ही होता है। जब टीम जीतती है तो सब खुश होते हैं।'
मौका नहीं मिलने पर दुख तो होता है: अय्यर
उन्होंने आगे कहा कि ईमानदारी और नैतिकता सबसे जरूरी है। भले ही आपको मौका न मिले लेकिन आपको अपना काम पूरी ईमानदारी से करना चाहिए। यह नहीं कि सिर्फ तब मेहनत करें जब लोग देख रहे हों, बल्कि तब भी मेहनत करनी चाहिए जब कोई नहीं देख रहा हो।
आईपीएल में श्रेयस का अच्छा प्रदर्शन
अय्यर हाल ही में हुए आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेले और शानदार प्रदर्शन किया। वह इस सीजन के छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 17 मैचों में 604 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 50.33 और स्ट्राइक रेट 175.07 रहा। इस दौरान उन्होंने छह अर्धशतक जमाए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 97* रहा।
आईपीएल से पहले भी अय्यर ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने 26 टी20 मैचों में 949 रन बनाए, जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका औसत लगभग 50 और स्ट्राइक रेट करीब 180 का रहा। उनका बेस्ट स्कोर 130 नाबाद रहा।
एशिया कप में भारत का शेड्यूल
भारत एशिया कप में अपना अभियान 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ शुरू करेगा। इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। भारत का आखिरी ग्रुप मैच 19 सितंबर को अबू धाबी में ओमान के खिलाफ होगा। इसके बाद सुपर-4 स्टेज 20 से 26 सितंबर तक खेला जाएगा, जबकि फाइनल 28 सितंबर को दुबई में होगा।
श्रेयस अय्यर भले ही टीम का हिस्सा न हों, लेकिन उनके हालिया फॉर्म और बयानों ने एक बार फिर यह चर्चा छेड़ दी है कि क्या उन्हें टीम से बाहर रखना सही फैसला है।