Shreyas Iyer: मेरा नसीब है...बेटे को एशिया कप में मौका न मिलने से टूटा श्रेयस अय्यर के पिता का दिल
एशिया कप 2025 के लिए हाल ही में भारतीय टीम का सेलेक्शन हुआ है। इस टीम में श्रेयस अय्यर को मौका नहीं मिलने का मुद्दा गरमाया हुआ है। अब उनके पिता ने भी ऐसा सवाल पूछा है, जिसका जवाब शायद ही किसी के पास हो।
श्रेयस अय्यर के पिता ने बेटे के एशिया कप में नहीं चुने पर बड़ी बात कही।
Shreyas Iyer asia cup snub: दो दिन पहले एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम चुनी गई थी। लेकिन, अच्छे प्रदर्शन के बावजूद श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिली। इसे लेकर सोशल मीडिया से लेकर हर मंच पर बातें हो रहीं। दिग्गज भी इस फैसले से हैरान हैं। चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर से भी सेलेक्शन मीटिंग के बाद श्रेयस को बाहर रखने का सवाल पूछा गया तो उनके पास भी इसका जवाब नहीं था। अब श्रेयस के पिता ने भी ऐसा ही सवाल पूछा है, जिसका जवाब फिलहाल तो शायद ही कोई दे पाए।
श्रेयस अय्यर के पिता संतोष अय्यर ने सेलेक्टर्स से ये पूछा है कि उनके बेटे को टीम इंडिया में आने के लिए अब क्या करना होगा। श्रेयस के पिता ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि श्रेयस को भारतीय टी20 टीम में जगह बनाने के लिए और क्या करना होगा। वह साल दर साल आईपीएल में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, दिल्ली कैपिटल्स से लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स और फिर पंजाब किंग्स तक, और वह भी एक कप्तान के तौर पर। उन्होंने 2024 में केकेआर को आईपीएल खिताब दिलाने में भी कप्तानी की और इस साल पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया। मैं यह नहीं कह रहा कि उसे भारतीय कप्तान बना दो, लेकिन कम से कम उसे टीम में तो चुन ही लो।'
श्रेयस के पिता का दर्द फूटा
श्रेयस के पिता ने आगे कहा, 'मैं आपको बता दूं कि अगर भारतीय टीम से भी बाहर कर दिया जाए तो भी श्रेयस के चेहरे पर कोई नाराजगी नहीं दिखती है। वह बस कह देता है कि मेरा नसीब है। अब तुम कुछ नहीं कर सकते। वह हमेशा शांत और संयमित रहते हैं। वह किसी पर दोष नहीं मढ़ते। अंदर ही अंदर, वह स्वाभाविक रूप से निराश तो होंगे।'
श्रेयस ने पंजाब को आईपीएल फाइनल में पहुंचाया था
भारत के लिए 51 टी20 खेल चुके अय्यर ने 30 की औसत और 136 के स्ट्राइक रेट से 1104 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनका आखिरी मैच दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था।
मुंबई के इस बल्लेबाज का आईपीएल में भी शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने 2019 में दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ़ में पहुंचाया था और 2020 में अपने पहले फ़ाइनल में पहुंचाया, और पिछले साल केकेआर को खिताब दिलाया था।
भारत के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर ने भी सेलेक्टर्स के फैसले की आलोचना की और कहा कि इससे संकेत मिलता है कि सेलेक्टर्स अब श्रेयस को टी20 के लिए नहीं देख रहे।
नायर ने जियोहॉटस्टार से कहा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा कि श्रेयस अय्यर को 20 सदस्यीय टीम में शामिल न करने का क्या कारण हो सकता है। मैं अंतिम 15 की बात नहीं कर रहा, बल्कि 20 की बात कर रहा हूं, जो स्पष्ट संदेश देता है कि श्रेयस अय्यर चयनकर्ताओं की पसंद में नहीं हैं। कम से कम टी-20 के नजरिए से तो यह कोई योजना नहीं है।'