IND vs PAK: थर्ड क्लास क्रिकेट...अपने दामाद पर भड़के शाहिद अफरीदी, लाइव शो में सुनाई खरी-खोटी
Shahid afridi on pakistan team: शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ मैच में अपने दामाद शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी पर सवाल उठाए हैं।
भारत ने दुबई में खेले गए एशिया कप मुकाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था। इस करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने टीम के खिलाड़ियों पर जमकर भड़ास निकाली। खासतौर पर उन्होंने अपने दामाद और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को आड़े हाथों लिया।
शाहीन ने इस मैच में 2 ओवर में 23 रन लुटाए और कोई विकेट नहीं लिया। हालांकि बल्ले से उन्होंने 16 गेंदों पर 33 रन बनाकर पाकिस्तान को 100 रन के पार पहुंचाया, लेकिन अफरीदी सीनियर इससे खुश नहीं दिखे।
शाहीन से विकेट चाहिए रन नहीं: अफरीदी
अफरीदी ने कहा, 'शुक्र है शाहीन ने कुछ रन बनाए और टीम 100 के पार पहुंची। लेकिन मुझे शाहीन से रन नहीं चाहिए, मुझे उससे गेंदबाजी चाहिए। सैम अयूब से मुझे रन चाहिए, गेंदबाजी नहीं।'
उन्होंने आगे कहा कि शाहीन को अपने रोल को समझना होगा। उसका काम नई गेंद से स्विंग कराना और विकेट लेना है। उसे गेंद को आगे डालकर विकेट निकालने की कला सीखनी होगी। शाहीन को चाहिए कि वह माइंड गेम खेले और शुरुआत में ही मैच पलटकर पाकिस्तान को जीत दिलाए।
सैम अयूब पर भी नाराजगी
भारत के खिलाफ ओपनर सैम अयूब पहली गेंद पर ही खाता खोले बिना आउट हो गए। हालांकि गेंदबाजी में उन्होंने 3 विकेट जरूर झटके। इसके बावजूद अफरीदी ने उन पर भी तंज कसा। मुझे सैम अय्यूब से गेंदबाजी नहीं चाहिए, मुझे उससे रन चाहिए।
पाकिस्तानी घरेलू क्रिकेट को बताया थर्ड क्लास
सिर्फ खिलाड़ियों तक ही नहीं, अफरीदी ने पाकिस्तान के क्रिकेट स्ट्रक्चर को भी कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा, 'खिलाड़ियों की गलती नहीं है। वे सब फर्स्ट क्लास क्रिकेट से आए हैं। लेकिन हमारे घरेलू क्रिकेट का स्तर इतना गिर गया है कि अब वह मुझे ‘थर्ड क्लास’ लगता है। हम बार-बार कहते हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट को सुधारना है, तो सबसे पहले घरेलू क्रिकेट में पैसा लगाना होगा।'
भारत से लगातार हार और खिलाड़ियों की फ्लॉप परफॉर्मेंस के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में खामियों पर अफरीदी का यह बयान चर्चा में है।