PAK vs WI: अफरीदी के दामाद का बड़ा कारनामा, वनडे में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने इस मामले में नंबर-1
Shaheen Afridi world record: शाहीन अफरीदी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में विश्व रिकॉर्ड बनाया।
शाहीन अफरीदी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में विश्व रिकॉर्ड बनाया।
Shaheen Afridi World Record: पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफ़रीदी ने त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में शानदार गेंदबाजी। उन्होंने 4 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम रोल निभाया। इसके साथ ही अफरीदी ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। इन 4 विकेटों के साथ, शाहीन ने वनडे क्रिकेट में 131 विकेट पूरे कर लिए। उन्होंने वनडे प्रारूप में 65 मैच खेले हैं। वो अब 65 वनडे खेलने के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
65 वनडे मैचों के बाद इस सूची में दूसरे सबसे ज्यादा 128 विकेट, अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान के नाम हैं। शाहीन ने राशिद को ही पीछे छोड़ा है। शाहीन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग, कप्तान शाई होप, ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड और तेज गेंदबाज शमर जोसेफ को आउट किया।
इस मैच की अगर बात करें तो पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और वेस्टइंडीज को 280 रन पर रोक दिया। एविन लुईस, शाई होप और रोस्टन चेज के तीन अर्धशतक के बावजूद, वेस्टइंडीज बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई। शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट और नसीम शाह ने 3 विकेट लेकर पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बने रहे, लेकिन उनके बल्लेबाज़ हसन नवाज़ और हुसैन तलत ने छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके पूरी जीत का श्रेय अपने नाम कर लिया, जिसने मैच का रुख बदल दिया।
पाकिस्तान के शीर्ष क्रम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली, लेकिन कप्तान मोहम्मद रिज़वान और अनुभवी बाबर आज़म ने उनकी पारी को संभाला। इसके बाद, हसन नवाज़ और हुसैन तलत (जो अभी अपना दूसरा मैच खेल रहे थे) ने छठे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी करके पाकिस्तान को जीत दिलाई।
प्लेयर-ऑफ़-द-मैच नवाज़ ने बताया, 'शुरुआत में स्पिनर शानदार थे, लेकिन ओस पड़ने के बाद बल्लेबाजी आसान हो गई।'
होप ने कहा, 'ऐसी परिस्थितियों में खेलना मुश्किल था, और टॉस की इसमें अहम भूमिका थी। शायद हम और रन बना सकते थे। अंत में संघर्ष करने के लिए हमारे गेंदबाजों को श्रेय जाता है। हमें बीच के ओवरों में और रन बनाने की ज़रूरत थी। लेकिन कुल मिलाकर, हम अभी भी एक कदम पीछे हैं।'