IND-A-W vs AUS-A-W: वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में नहीं मिली एंट्री, अब अर्धशतक ठोक दिया जवाब

India-A vs Australia-A Women Unofficial test: वनडे विश्व कप टीम के लिए नहीं चुने जाने के जवाब शेफाली वर्मा ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ अर्धशतक ठोककर दिया।

Updated On 2025-08-23 17:52:00 IST

शेफाली वर्मा ने विश्व कप की टीम में जगह नहीं मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ फिफ्टी ठोकी है। 

India-A vs Australia-A Women Unofficial test: स्टार भारतीय बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा ने ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ इकलौते अनौपचारिक टेस्ट में शानदार अर्धशतक जड़ा। कुछ दिन पहले ही उन्हें वनडे विश्व कप के लिए चुनी गई भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली थी। इंडिया-ए ने दिन का खेल खत्म होने तक 260/8 रन बनाकर कुल 254 रनों की बढ़त हासिल कर ली, जिसमें शेफाली (52) और राघवी बिष्ट (86) ने अर्धशतक जड़े।

इससे पहले, कल के स्कोर 158/5 से आगे खेलते हुए, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 305 रन बनाए और 6 रन की मामूली बढ़त हासिल की। इसके बाद शेफाली और विकेटकीपर नंदिनी कश्यप ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े लेकिन नंदिनी को सियाना जिंजर ने आउट कर दिया। इसके बाद शेफाली ने धरा गुज्जर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 36 रन जोड़े, लेकिन धरा को एमी एडगर ने आउट कर दिया।

शेफाली ने अर्धशतक जमाया

इसके बाद शेफाली और तेजल हसनबीस ने तीसरे विकेट के लिए 37 रन जोड़े लेकिन शेफाली को एडगर ने 52 रन पर आउट कर दिया। राघवी ने 86 रन बनाकर भारत को 260 के स्कोर तक पहुँचाया।

इंडिया-ए ने ऑस्ट्रेलिया-ए को दी टक्कर

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के लिए, 24 साल की सियाना ने अंतिम क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर 138 गेंदों पर 103 रनों की पारी खेलकर घरेलू टीम को 158/5 के अस्थिर स्कोर से उबारा। जिंजर और निकोल फाल्टम ने छठे विकेट के लिए 102 रन जोड़कर निर्णायक साझेदारी की, जिससे ऑस्ट्रेलिया इंडिया-ए के पहली पारी के 299 रनों के स्कोर को पार करने में सफल रहा, जिसमें शेफाली ने 35 रनों का योगदान दिया था। राघवी ने 93 रन बनाए जबकि वीजे जोशीथा ने 51 रन बनाए। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक राघवी 9 रन बनाकर नाबाद हैं।

ऑफ स्पिनर एडगर (4/53) नियमित अंतराल पर विकेट लेती रहीं लेकिन पहले शेफाली और फिर राघवी ने भारत को आगे बढ़ाने के लिए छोटी-छोटी लेकिन अहम साझेदारियां निभाईं।

इनमें सबसे अहम पार्टनरशिप राघवी और तनुश्री सरकार के बीच 5वें विकेट के लिए 68 रनों की रही। राघवी ने दिन के सिर्फ़ 7 ओवर शेष रहते एडगर का शिकार होने से पहले 119 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया।

शेफ़ाली को विश्व कप टीम से क्यों बाहर किया गया?

शेफ़ाली का हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने तीन वनडे मैचों में क्रमशः 52, 4 और 36 रन बनाए और इससे पहले इंडिया-ए के लिए ऑस्ट्रेलिया-ए के ख़िलाफ़ खेले गए टी20 मैचों में क्रमशः 41, 3 और 3 रन बनाए।

भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेज़बानी में होने वाला विश्व कप 30 सितंबर से 2 नवंबर के बीच खेला जाएगा। दो बार फ़ाइनल में पहुंचने के बावजूद, भारत अभी तक विश्व कप नहीं जीत पाया है। 2017 के फ़ाइनल में, भारत इंग्लैंड से सिर्फ़ 9 रनों से हार गया था और 2005 में, उसे ऑस्ट्रेलिया ने 98 रनों से हराया था।

Tags:    

Similar News