asia cup 2025: एशिया कप शुरू होने से पहले पाकिस्तान को झटका, कप्तान चोटिल; खेलने पर सस्पेंस

asia cup 2025:एशिया कप से पहले पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा गले की जकड़न से जूझ रहे। PCB ने चोट को मामूली बताया और कहा कि वह जल्द फिट होकर अभ्यास में लौटेंगे।

Updated On 2025-09-11 13:38:00 IST

पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा चोटिल हो गए हैं। 

pakistan asia cup 2025: एशिया कप 2025 से ठीक पहले पाकिस्तान को हल्की चोट की चिंता ने घेर लिया। कप्तान सलमान आगा बुधवार को दुबई स्थित आईसीसी एकेडमी में ट्रेनिंग सेशन का बड़ा हिस्सा छोड़कर बाहर बैठे नजर आए। उनके गले पर बैंडेज बंधा हुआ था और बताया गया कि उन्हें हल्का स्पाज़म (मांसपेशियों में खिंचाव) हुआ है।

पाकिस्तान को शुक्रवार (12 सितंबर) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में ओमान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है। सलमान टीम के साथ यात्रा जरूर कर रहे हैं लेकिन उन्होंने वॉर्म-अप और हल्के फुटबॉल ड्रिल्स से दूरी बनाए रखी। इससे टीम कैंप में थोड़ी चिंता जरूर बढ़ गई क्योंकि 14 सितंबर को भारत से हाई-वोल्टेज टक्कर होनी है।

PCB ने दी कप्तान की चोट पर सफाई

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सलमान आगा की चोट को लेकर साफ किया कि ये गंभीर नहीं है और सिर्फ एहतियातन कदम है। उम्मीद जताई गई है कि सलमान जल्द ही पूरी फिटनेस के साथ अभ्यास में लौटेंगे और टीम की अगुआई करेंगे।

टी20 में कोई फेवरेट नहीं होता: सलमान

पाकिस्तान की टीम फिलहाल कोच माइक हेसन की देखरेख में नए दौर से गुजर रही। पूर्व कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बाद सलमान आगा को कमान सौंपी गई। पिछले 18 महीनों में उठापटक के बाद अब यह टीम स्थिरता की ओर बढ़ रही है।

सलमान ने एशिया कप से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, 'हम अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं और पिछले कुछ महीनों से लगातार सुधार दिखा रहे हैं। टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है और सभी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट को लेकर बेहद उत्साहित हैं।'

जब सलमान से पूछा गया कि क्या भारत इस टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार है, तो उन्होंने साफ कहा कि टी20 क्रिकेट में कोई भी टीम फेवरेट नहीं होती। उन्होंने कहा था कि सिर्फ 1-2 ओवर ही मैच का रुख पलट सकते हैं। हमारे लिए त्रिकोणीय सीरीज एशिया कप की तैयारी थी और मानसिकता हमेशा जीतने की रही है।

पाकिस्तान एशिया कप में उतरने से पहले शानदार फॉर्म में है। टीम ने हाल ही में यूएई में आयोजित त्रिकोणीय सीरीज का खिताब जीता, जहां फाइनल में उन्होंने अफगानिस्तान को 75 रन से हराया। इस जीत से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है और अब नजरें एशिया कप पर टिकी हैं।

Tags:    

Similar News