Rishabh pant injury: 'दोबारा नहीं लौटे तो...' ऋषभ पंत की चोट पर साई सुदर्शन ने दिया अपडेट

Sai sudharsan on rishabh pant injury: मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत को पैर में चोट लगने के बाद स्कैन के लिए भेजा गया था। वो दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे या नहीं, इस पर साईं सुदर्शन ने अपडेट दिया है।

Updated On 2025-07-24 11:42:00 IST

rishabh pant injury update: साई सुदर्शन ने ऋषभ पंत की चोट पर अपडेट दिया है। 

Sai sudharsan on rishabh pant injury: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट की सीरीज के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन पैर में गंभीर चोट लग गई। इसके बाद वो रिटायर्ड हर्ट होकर लौट गए थे। उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही ये साफ होगा कि पंत की चोट कितनी गंभीर है। पंत दूसरे दिन बल्लेबाजी कर पाएंगे या नहीं, इस पर साईं सुदर्शन ने अपडेट दिया है।

ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन 37 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी उन्होंने क्रिस वोक्स की यॉर्कर गेंद को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की। लेकिन गेंद अंदर की ओर लगकर सीधे उनके दाहिने पैर के जूते से जा टकराई। जैसे ही उन्होंने जूता उतारा, उनके पैर में सूजन आ गई थी और वो खड़े तक नहीं हो पा रहे थे।

बैटिंग और विकेटकीपिंग दोनों पर संकट

पंत को मैदान पर ही लंबा इलाज दिया गया और फिर एक बग्गी में बैठाकर उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। स्कैन रिपोर्ट का इंतजार है और उनके दोबारा बल्लेबाजी या विकेटकीपिंग करने की संभावना अभी स्पष्ट नहीं है।

टीम के साथी बल्लेबाज साई सुदर्शन, जो पंत के साथ क्रीज पर थे और जिन्होंने 61 रन बनाए, ने कहा, 'पंत बहुत दर्द में थे। वो बेहतरीन बैटिंग कर रहे थे। अगर वो दोबारा नहीं लौटते, तो इसका असर टीम पर ज़रूर पड़ेगा।'

पंत का सीरीज में अब तक का प्रदर्शन

पंत ने इस सीरीज में अबतक शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 77 से अधिक की औसत से 450 प्लस रन बनाए हैं। मिडिल ऑर्डर में पंत अबतक भारतीय बैटिंग की रीढ़ बने हुए हैं। पंत ने जब टीम को 94/0 से 140/3 तक गिरते देखा, तब उन्होंने मोर्चा संभाला। जोफ्रा आर्चर पर शानदार स्लॉग स्वीप और ब्राइडन कार्स को सीधा छक्का जड़ते हुए उन्होंने मैच का रुख मोड़ने की कोशिश की।

क्या होगा अगर पंत नहीं लौटे?

भारत इस सीरीज में 2-1 से पीछे है और मैनचेस्टर टेस्ट जीतना बेहद ज़रूरी है। पंत का ना होना बल्लेबाजी क्रम और विकेटकीपिंग दोनों में बड़ी कमी ला सकता है। ऐसे में अब बाकी बल्लेबाजों को और लंबी पारी खेलनी होगी।

Tags:    

Similar News