लीड्स टेस्ट में भारत की धमाकेदार शुरुआत: तेंदुलकर-गांगुली को याद आई 2002 की हेडिंग्ले साझेदारी, सोशल मीडिया पर हुई मज़ेदार नोकझोंक

ind vs eng: हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन भारत की धमाकेदार शुरुआत के बाद सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के बीच प्यारी नोंकझोक हुई।

Updated On 2025-06-21 14:33:00 IST
सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के बीच हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन के खेल के बाद नोंकझोक हुई। 

ind vs eng test: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने शानदार आगाज़ किया। शुक्रवार को लीड्स के मैदान पर भारत ने पहले दिन 3 विकेट पर 359 रन बनाकर इंग्लैंड पर पूरी तरह से दबदबा बना लिया। यशस्वी जायसवाल (101), कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 127) और उप-कप्तान ऋषभ पंत (नाबाद 65) की शानदार पारियों ने भारत को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया।

इस प्रदर्शन के बाद क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की सोशल मीडिया पर हल्की-फुल्की नोकझोंक देखने को मिली। दरअसल, लीड्स में भारतीय बल्लेबाज़ों की शानदार पारियों ने फैंस को 2002 की याद दिला दी, जब भारत ने हेडिंग्ले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। उस टेस्ट में सचिन ने 193 और गांगुली ने 128 रन बनाए थे, वहीं राहुल द्रविड़ ने 148 और संजय बांगर ने 68 रन की अहम पारियां खेली थीं।

एक सोशल मीडिया पोस्ट में 2002 की साझेदारी और मौजूदा टेस्ट की समानता का ज़िक्र किया गया, जिस पर तेंदुलकर ने फिंगर्स-क्रॉस इमोजी के साथ जवाब दिया। इसके बाद गांगुली ने मज़ेदार अंदाज़ में लिखा, "हाय चैंप... इस बार यह 4 शतक भी हो सकते हैं... इस अच्छी सतह पर... पंत और शायद करुण... 2002 में पहले दिन की सतह इससे थोड़ी अलग थी..."।


गांगुली के इस जवाब ने फैंस का दिल जीत लिया और कई लोगों ने कहा कि मौजूदा भारतीय टीम में भी ऐसे ही आपसी संबंध और सकारात्मक ऊर्जा की ज़रूरत है। भारत इस टेस्ट में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की गैरमौजूदगी के बावजूद नए कप्तान शुभमन गिल की अगुआई में दमदार प्रदर्शन कर रहा है। टीम ने इंग्लैंड के कमजोर गेंदबाज़ी आक्रमण का भरपूर फायदा उठाया और पहले ही दिन मैच पर पकड़ बना ली।

मुख्य बातें:

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पहला टेस्ट, भारत का स्कोर 359/3 (पहला दिन)

शुभमन गिल (127*) और यशस्वी जायसवाल (101) ने जड़े शानदार शतक

ऋषभ पंत ने भी खेली तेज़ तर्रार नाबाद 65 रन की पारी

तेंदुलकर-गांगुली की सोशल मीडिया पर 2002 हेडिंग्ले साझेदारी को लेकर मजेदार बातचीत

फैंस ने तारीफ करते हुए मौजूदा खिलाड़ियों में भी वैसी ही बॉन्डिंग की उम्मीद जताई। 

Tags:    

Similar News