sachin tendulkar: 'उन्हें तो बॉक्सिंग ग्लव्स पहना दो...' सचिन तेंदुलकर ने अंपायर स्टीव बकनर के लिए क्यों कहा ऐसा

sachin tendulkar on umpire steve bucknor: सचिन तेंदुलकर ने विवादित अंपायर स्टीव बकनर को लेकर ऐसी बात कही कि फैंस लोट-पोट हो गए।

Updated On 2025-08-26 12:56:00 IST

सचिन तेंदुलकर ने अंपायर स्टीव बकनर से जुड़े सवाल पर मजेदार जवाब दिया। 

सचिन तेंदुलकर भले ही अपने करियर में विवादों से दूर रहे हों लेकिन उनके खिलाफ कुछ अंपायरिंग फैसले ऐसे रहे, जिसपर आज भी चर्चा होती है। खासकर वेस्टइंडीज के अंपायर स्टीव बकनर के गलत फैसलों ने कई बार मास्टर ब्लास्टर को नाराज़ किया। सोमवार को अपने पहले आस्क मी एनीथिंग सेशन में सचिन ने बकनर पर दिलचस्प कमेंट कर फैंस को हंसने का मौका दे दिया।

एक फैन ने सचिन से पूछा कि स्टीव बकनर पर कोई टिप्पणी? इस पर तेंदुलकर ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया कि जब मैं बल्लेबाजी करूं तो उन्हें बॉक्सिंग ग्लव्स पहना देना ताकि वो उंगली ऊपर ना कर पाएं। इस जवाब ने सोशल मीडिया पर हंसी का माहौल बना दिया।

जब बकनर ने किया था चौंकाने वाला फैसला

सचिन और वेस्टइंडीज के अंपायर स्टीव बकनर का जुड़ाव टेस्ट और वनडे में कई बार देखने को मिला। 2003 में ब्रिस्बेन टेस्ट में जेसन गिलेस्पी की गेंद सचिन के पैड से टकराई। गेंद काफी ऊंची थी और स्टंप्स से लगभग 10 इंच ऊपर से जा रही थी फिर भी बकनर ने एलबीडब्ल्यू दे दिया। सचिन उस वक्त हैरान रह गए थे।

इसके दो साल बाद 2005 में ईडन गार्डन्स टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ अब्दुल रज्जाक की गेंद सचिन के बल्ले से नहीं लगी थी, फिर भी बकनर ने उन्हें कैच आउट करार दिया। इस बार तेंदुलकर का गुस्सा चेहरे पर साफ झलक रहा था हालांकि उन्होंने संयम बनाए रखा और चुपचाप बाहर चले गए थे।

सोशल मीडिया पर भी लिया मजाक में नाम

सचिन तेंदुलकर ने कई साल बाद भी इन घटनाओं को हल्के-फुल्के अंदाज में याद किया। 2024 में उन्होंने एक फोटो शेयर की थी जिसमें तीन पेड़ों को स्टंप की तरह दिखाया गया था। कैप्शन में लिखा था कि क्या आप अंदाज़ा लगा सकते हैं किस अंपायर ने स्टंप्स को इतना बड़ा दिखाया? फैंस ने तुरंत बकनर का नाम लिया और पोस्ट वायरल हो गया।

सचिन के करियर और बकनर का रिश्ता

तेंदुलकर के 24 साल लंबे करियर में कई अंपायरों ने गलत फैसले दिए लेकिन बकनर का नाम बार-बार सामने आता रहा। फैंस का मानना है कि अगर ये विवादित फैसले न हुए होते तो सचिन के शतकों की संख्या और ज्यादा होती। आज भी जब सचिन इस पर मजाक करते हैं, तो क्रिकेट फैंस उनके हल्के-फुल्के अंदाज का भरपूर आनंद उठाते हैं। यह दिखाता है कि मास्टर ब्लास्टर का सेंस ऑफ ह्यूमर उतना ही शानदार है जितना उनका बल्ला चलता है।

Tags:    

Similar News