SA vs ENG: छा गए गुरु...पहले छिटका फिर पकड़ा, रोहित के साथी ने लपका कमाल का कैच
SA vs ENG 1st ODI: रयान रिकेल्टन ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे पहले वनडे में जो रूट का कमाल का कैच लपका। इसका वीडियो वायरल हो रहा।
रयान रिकेल्टन ने जो रूट का शानदार कैच पकड़ा।
SA vs ENG 1st ODI: साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच लीड्स में पहला वनडे खेला जा रहा। इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर रही। लेकिन, उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। इंग्लैंड की बल्लेबाजी की रीढ़ माने जाने वाले जो रूट का विकेट के पीछे कमाल का कैच लपका गया और ये कारनामा रयान रिकेल्टन ने लिया।
लुंगी एनगिडी की बाहर निकलती गेंद पर रूट ने बल्ला अड़ाने की कोशिश की। गेंद किनारा लेकर विकेटकीपर रिकेल्टन के पास गई और पहली बार में उन्होंने गेंद को पकड़ ही लिया था, लेकिन हाथ नीचे लगते ही कैच छिटकने लगा लेकिन दूसरी बार में रिकेल्टन ने गेंद को पकड़ लिया और इस तरह रूट की पारी का अंत हो गया। बता दें कि रिकेल्टन आईपीएल में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके हैं।
रिकेल्टन ने शानदार कैच लपका
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ इंग्लैंड की पिछली वनडे सीरीज़ में शतक जड़ने वाले रूट, जेमी स्मिथ के साथ क्रीज़ पर आए। तीन चौके लगाने के बाद, जिनमें से एक शानदार कवर ड्राइव था, रूट आठवें ओवर में एनगिडी का शिकार बने।
एनगिडी ने गुड लेंथ से थोड़ी ज़्यादा फुल गेंद डाली और रूट को डिफेंस में धकेल दिया। जैसे ही इंग्लिश बल्लेबाज़ गेंद को रोकने के लिए आगे बढ़ा, गेंद तेज़ी से आगे बढ़ी और रिकल्टन के दाहिने और डाइव लगाई और उन्होंने गेंद को पकड़ तो लिया, लेकिन ज़मीन पर उतरते ही गेंद उनके दाहिने हाथ से छूट गई। हालाँकि, रिकल्टन इतने सतर्क थे कि उन्होंने गेंद को ज़मीन पर नहीं लगने दिया और रिबाउंड पर उसे पकड़ लिया।
साउथ अफ्रीका ने गेंदबाजी चुनी
मैच की अगर बात करें तो दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था। प्रोटियाज़ टीम रिकॉर्ड तोड़ने वाले मैथ्यू ब्रीट्ज़के के बिना मैदान पर है। बावुमा ने टॉस के बाद कहा कि हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे। विकेट थोड़ा सूखा लग रहा, इसलिए थोड़ी ओस पड़ सकती। आँकड़े भी बताते हैं कि यहाँ लक्ष्य का पीछा करना बेहतर है। हमारे पास रिकेल्टन और एडेन के रूप में एक नई जोड़ी है, और मध्यक्रम में ब्रेविस, स्टब्स और मुल्डर के रूप में कुछ युवा खिलाड़ी भी हैं।'
बेकर का डेब्यू
इस बीच, इंग्लैंड ने हंड्रेड में हैट्रिक लेने वाले सन्नी बेकर को पदार्पण का मौका दिया। इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रुक ने कहा, 'हम भी पहले गेंदबाज़ी भी करते। हम बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी, दोनों के लिए तैयारी करते हैं, लेकिन आज हम गेंदबाज़ी करते। मैं इस मैदान को अच्छी तरह जानता हूं और इसका बचाव करना मुश्किल है। सन्नी (बेकर) के लिए वाकई रोमांचक शाम रही।जोफ़्रा आर्चर की वापसी से भी बहुत खुश हूं।'