बुची बाबू टूर्नामेंट: 6,6,6,6...छक्कों की बरसात कर ठोका शतक, सेलेक्टर्स देंगे टीम इंडिया में वापसी का मौका?

Ruturaj gaikwad century: भारतीय टीम से 1 साल से बाहर चल रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने बुची बाबू टूर्नामेंट में शतक ठोक फॉर्म में वापसी कर ली।

Updated On 2025-08-26 18:20:00 IST

Ruturaj gaikwad century: ऋतुराज गायकवाड़ ने बुची बाबू टूर्नामेंट में शतक जमाया। 

Ruturaj gaikwad century: भारतीय क्रिकेट के दो बड़े सितारों ने बुची बाबू टूर्नामेंट में धमाकेदार शतक ठोक सलेक्टर्स को जोरदार संदेश दिया। 1 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने तूफानी वापसी की। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ शतक ठोका है। महाराष्ट्र की तरफ से खेल रहे ऋतुराज का शुरुआती मुकाबलों में बल्ला खामोश रहा था वो महज 1 और 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद दूसरे मैच में वे खेले ही नहीं। लेकिन हिमाचल प्रदेश के खिलाफ तीसरे मैच में गायकवाड़ पूरी तरह बदले हुए अंदाज़ में दिखे।

महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी। सिद्धेश वीर जल्दी आउट हो गए लेकिन गायकवाड़ ने ओपनर अर्शिन कुलकर्णी के साथ पारी संभाली। दोनों ने मिलकर 220 रनों की साझेदारी की और शतक जड़े। गायकवाड़ ने 122 गेंदों पर शतक पूरा किया और 144 गेंदों में 133 रन ठोके, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल थे। एक ओवर में उन्होंने लगातार 4 छक्के भी लगाए। वहीं, कुलकर्णी ने भी शानदार 146 रन की पारी खेली।

ऋतुराज का यह प्रदर्शन ऐसे समय आया है जब उनका साल 2025 बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। आईपीएल 2025 में चोट के चलते उनका सीज़न अधूरा रह गया। इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए टीम में शामिल तो हुए लेकिन दोनों अनऑफिशियल टेस्ट में उन्हें मौका नहीं मिला। वहीं, यॉर्कशर के लिए काउंटी खेलने का कॉन्ट्रैक्ट भी उन्हें निजी कारणों से रद्द करना पड़ा।

दूसरी ओर, मुंबई और हरियाणा के बीच मुकाबले में सरफराज खान ने अपनी धमाकेदार फॉर्म जारी रखते हुए 111 रन (112 गेंद) की पारी खेली। उन्होंने पहले 59 गेंदों में पचासा जड़ा और इसके बाद 40 गेंदों में शतक पूरा किया। पिछले मैच में भी उन्होंने 92 गेंदों में शतक ठोका था और 138 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए थे।

सरफराज ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू में दो अर्धशतक और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में 150 रन बनाए थे। इसके बावजूद हालिया इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ में उन्हें जगह नहीं मिली। अब गायकवाड़ और सरफराज दोनों की नज़र वेस्ट ज़ोन से दलीप ट्रॉफी पर होगी, जो गुरुवार से शुरू हो रही है।

Tags:    

Similar News