ODI Rankings: रोहित-विराट का नाम वनडे रैंकिंग से गायब, टॉप-100 में भी नहीं दिग्गज, क्या रिटायरमेंट करीब?

ODI Rankings: आईसीसी की ताजा जारी वनडे रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के नाम नहीं हैं। इसके बाद से ही दोनों के संन्यास के कयास लगने लगे।

Updated On 2025-08-20 17:41:00 IST

रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम आईसीसी वनडे रैंकिंग में नहीं।

ODI Rankings: विराट कोहली और रोहित शर्मा ने फिलहाल वनडे से संन्यास का ऐलान नहीं किया है। इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिय़ा दौरे के लिए तैयारी शुरू कर दी है। लेकिन, इस बीच ऐसा कुछ हुआ है जिसके बाद दोनों के संन्यास की अटकलें फिर लगने लगीं। दरअसल, बुधवार को आईसीसी ने वनडे रैंकिंग जारी की और इसमें टॉप-100 में भी विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम नहीं है। जबकि बीते हफ्ते ये दोनों टॉप-5 में थे। इसके बाद से ही ये कयास लगने लगे कि क्या दोनों वनडे से भी रिटायरमेंट लेने जा रहे।

फिलहाल, ऐसा होने की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है क्योंकि बीते हफ्ते रोहित शर्मा नंबर-2 पर थे जबकि कोहली वनडे रैंकिंग में चौथे पायदान पर थे। ऐसे में अचानक इन दोनों का टॉप-100 बल्लेबाजों में नाम न होना चौंकाने वाला है। हालांकि, ये तकनीकी गड़बड़ी के कारण ऐसा हो सकता है। पहले भी आईसीसी रैंकिंग में गड़बड़ियां हो चुकी हैं, जिन्हें बाद में दुरुस्त किया गया था। लेकिन, लोगों को तो बैठे-बिठाए दिग्गजों पर बात करने का मौका मिल गया।

रोहित-विराट का नाम वनडे रैंकिंग से गायब

आईसीसी की ओर से अब तक यह साफ नहीं किया गया है कि दोनों खिलाड़ियों को रैंकिंग से क्यों हटाया गया। न ही रोहित और कोहली ने वनडे से रिटायरमेंट का ऐलान किया है। दोनों खिलाड़ी इस साल भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाली टीम का हिस्सा रहे थे।

शुभमन गिल फिलहाल वनडे में नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं। वहीं, रोहित और कोहली के हटने से श्रेयस अय्यर को फायदा हुआ और वह नंबर-8 से छलांग लगाकर सीधे नंबर-6 पर पहुंच गए।

क्या रोहित-विराट वनडे से भी लेने वाले संन्यास?

हालांकि, यह फैसला ऐसे समय आया है जब रोहित और कोहली के भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल की कप्तानी में युवा भारतीय टीम ने 2-2 की बराबरी हासिल की थी। इसके बाद से चर्चा है कि क्या अब सीनियर खिलाड़ियों के लिए वनडे टीम में जगह पक्की है या नहीं।

गौर करने वाली बात यह है कि 38 साल के रोहित शर्मा और 36 साल के विराट कोहली अब केवल वनडे फॉर्मेट में सक्रिय हैं। दोनों ने 2024 में टी20 क्रिकेट से और इस साल मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। ऐसे में फैंस को यह झटका और बड़ा लगा है क्योंकि उनका मानना है कि अगर वनडे से भी बाहर किया गया तो शायद दोनों कभी मैदान पर नजर न आएं।

फिलहाल, आईसीसी या भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन फैंस सोशल मीडिया पर लगातार सवाल पूछ रहे हैं और उनकी नाराजगी भी सामने आ रही है। आने वाले दिनों में यह साफ होगा कि यह तकनीकी कारणों से हुआ है या फिर वास्तव में दोनों खिलाड़ियों का वनडे करियर अब अंतिम पड़ाव पर है।

Tags:    

Similar News