rohit sharma video: 'मैं फिर आ गया...' रोहित शर्मा ने संन्यास की अफवाहों पर लगाया ब्रेक, शेयर किया दमदार वीडियो
Rohit sharma viral video: रोहित शर्मा ने वनडे से संन्यास की अफवाहों पर एक वीडियो शेयर कर विराम लगा दिया है।
Rohit sharma viral video: भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर उन अफवाहों को खारिज कर दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि वह वनडे से संन्यास ले सकते हैं। रोहित ने अपने वीडियो संदेश से साफ कर दिया कि मैं दोबारा आ गया।
रोहित पहले ही टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। इसके बाद से ही चर्चा तेज हो गई थी कि 38 साल के इस दिग्गज बल्लेबाज का करियर अब वनडे में भी खत्म होने की कगार पर है। लेकिन रोहित ने अपनी नेट प्रैक्टिस का वीडियो डालकर यह साफ कर दिया कि वह वनडे क्रिकेट में अभी पूरी मजबूती के साथ मौजूद हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी की ऐतिहासिक जीत के बाद ब्रेक
रोहित ने पिछली बार भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में हिस्सा लिया था, जहां टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर लगातार दूसरी बार ये खिताब अपने नाम किया था। यह जीत उनके करियर का ऐतिहासिक पड़ाव रही, जिसने उन्हें महान कप्तानों की सूची में और मजबूत स्थान दिलाया।
रोहित दमदार वापसी की तैयारी कर रहे
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में रोहित शर्मा नेट्स में जोरदार बल्लेबाजी करते दिखे। वह थ्रोडाउन का सामना करते हुए स्क्वेयर लेग और मिड-ऑफ की दिशा में शॉट्स खेलते नजर आए। उनकी फिटनेस और शॉट सिलेक्शन बेहतरीन दिखा और उनका जोश यह संकेत दे रहा था कि वह किसी भी कीमत पर वापसी के लिए तैयार हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित नजर आ सकते
अब क्रिकेट फैंस की निगाहें टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। एशिया कप 2025 के बाद भारत को सफेद गेंद सीरीज खेलनी है। माना जा रहा है कि इसी सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो सकती है। दोनों खिलाड़ियों ने बीसीसीआई के प्री-सीजन फिटनेस टेस्ट भी पास कर लिए हैं। रोहित ने यह टेस्ट बेंगलुरु के COE में दिए, जबकि कोहली ने लंदन में।
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर से शुरू होगा, जिसका पहला वनडे मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा।