Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने कप्तानी जाने के बाद राहुल द्रविड़ की जमकर की तारीफ, गंभीर को बात चुभ जाएगी!

रोहित शर्मा ने इस साल की शुरुआत में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में मिली जीत का श्रेय राहुल द्रविड़ को दिया जबकि इस टूर्नामेंट में कोच गौतम गंभीर थे। ऐसे में ये बात गंभीर को चुभ सकती है।

Updated On 2025-10-08 14:24:00 IST

रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का श्रेय पूर्व कोच राहुल द्रविड़ को दिया है। 

Rohit Sharma rahul dravid: रोहित शर्मा से हाल ही में वनडे टीम की कप्तानी छीन ली गई। उनके स्थान पर शुभमन गिल को ये जिम्मेदारी सौंपी गई। सेलेक्टर्स के इस फैसले की चौतरफा आलोचना हो रही ही। इस फैसले के बीच रोहित शर्मा ने एक ऐसी बात कही है, जो मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर को चुभ सकती है। उन्होंने एक अवॉर्ड फंक्शन में ये कहा कि भारत की इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी जीत में पूर्व कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा योगदान था।

इतना ही नहीं, पिछले साल टी20 विश्व कप जीतने में भी रोहित ने द्रविड़ के योगदान पर खुलकर बात की। रोहित ने इन दोनों खिताबों का श्रेय राहुल द्रविड़ की सोच और टीम की मेहनत को दिया लेकिन इस दौरान उन्होंने मौजूदा कोच गौतम गंभीर का नाम नहीं लिया, जिससे क्रिकेट फैंस के बीच नई चर्चा शुरू हो गई।

द्रविड़ के कारण चैंपियंस ट्रॉफी जीते: रोहित

रोहित ने कहा कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार के बावजूद टीम ने उस वक्त जो सोच अपनाई, वही आगे जाकर दो बड़े ICC खिताब जीतने की वजह बनी। द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था, जो द्रविड़ का आखिरी मैच था बतौर कोच।

'द्रविड़ ने टीम में जज्बा पैदा किया'

रोहित ने कहा, 'मैं उस टीम को बहुत प्यार करता हूं, उनके साथ खेलना शानदार अनुभव था। ये सिर्फ एक या दो साल की मेहनत नहीं थी, बल्कि कई सालों की कोशिशों का नतीजा थी। हम कई बार ट्रॉफी के करीब पहुंचे लेकिन जीत नहीं पाए। तब सबने मिलकर फैसला किया कि अब कुछ अलग करना होगा।'

टीम इंडिया ने जब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीती, तब गंभीर हेड कोच बन चुके थे। लेकिन रोहित ने उस जीत का ज़िक्र करते हुए भी गंभीर का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि टीम के खिलाड़ी एक नए माइंडसेट के साथ खेले और हर मैच को जीतने की ठान ली थी।

रोहित ने कहा, 'चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों ने एक अलग सोच अपनाई। हमने खुद को चुनौती दी, कभी आत्मसंतुष्ट नहीं हुए और हर मैच को नई शुरुआत की तरह खेला। एक मैच जीतने के बाद हमने उसे पीछे छोड़ अगले पर ध्यान दिया। यही प्रक्रिया टीम को मजबूत बनाती है।'

38 साल के रोहित ने साफ कहा कि इन दोनों जीतों में राहुल द्रविड़ के मूल्यों और सोच का गहरा असर था। उन्होंने कहा कि टीम ने जिस तरह 2023 में काम किया, वो आगे चलकर हमारी सफलता की नींव बना। राहुल भाई के साथ हमने जो योजनाएं बनाईं, वही टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में काम आईं।

Tags:    

Similar News