Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने अपनी सबसे खास चीज गिफ्ट कर दी, वर्ल्ड कप से जुड़ी हैं यादें

Rohit Sharma Gifts Jersey: रोहित शर्मा ने 2023 वनडे विश्व कप की अपनी जर्सी म्यूजियम को गिफ्ट कर दी।

Updated On 2025-08-23 16:04:00 IST
रोहित शर्मा ने एमसीए म्यूजियम के लिए अपनी जर्सी गिफ्ट कर दी।

Rohit Sharma Gifts Jersey For MCA Museum: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन जल्द ही वानखेड़े स्टेडियम के भीतर एक क्रिकेट म्यूजियम की शुरुआत करने जा रहा और इस म्यूजियम के लिए भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी पर्सनल क्रिकेट गियर दिए हैं। वानखेड़े स्टेडियम के भीतर शरद पवार क्रिकेट म्यूजियम 23 अगस्त को शुरू हो जाएगा और आम लोग इसे 22 सितंबर से देख सकेंगे।

एमसीए अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने खुलासा किया कि रोहित ने भारत के 2023 वनडे विश्व कप अभियान की अपनी बेशकीमती निजी यादगार चीज़ें इस म्यूजियम के लिए दी हैं। नाइक ने मिड-डे को बताया, 'भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 2023 वनडे विश्व कप की अपनी जर्सी और बल्ला दान कर दिया है, और इन्हें जल्द ही यहां प्रदर्शित किया जाएगा।'

रोहित ने एमसीए म्यूजियम के लिए अपनी जर्सी दी

रोहित शर्मा ने 2023 में घर में खेले गए वनडे विश्व कप में भारत की कप्तानी की थी। उनकी अगुआई में भारत बिना मैच गंवाए फाइनल में पहुंचा था लेकिन खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने उसे 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। इस नाकामी के बाद भी रोहित की आक्रामक कप्तानी और बल्लेबाजी ने इस टूर्नामेंट में भारत के अभियान को यादगार बनाया था और अब उनके विश्व कप की जर्सी मुंबई की क्रिकेट विरासत में स्थायी स्थान बनाने जा रही।

वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट म्यूजियम ओपन होगा

इस क्रिकेट म्यूजियम में न केवल रोहित शर्मा की यादगार चीजें, बल्कि मुंबई और भारतीय क्रिकेट के कई महान खिलाड़ियों के योगदान से जुड़े खास सामान भी नजर आएंगे। स्पॉटलाइट और असली जर्सियों से सजी, पहली मंजिल पर एक रेप्लिका ड्रेसिंग रूम होगा जो एक पेशेवर टीम के ड्रेसिंग रूम जैसा माहौल बनाएगा। बगल की लाइब्रेरी में क्रिकेट साहित्य का एक दुर्लभ संग्रह है, जिसमें ऐसी किताबें भी शामिल हैं जो पारंपरिक बुक स्टोर में नहीं मिलती हैं।

ऐतिहासिक माहौल को और निखारने के लिए, इस म्यूजियम के फर्श को विरासत मूल्य की टाइलों से सजाया गया है। बाहर, सुनील गावस्कर की एक स्टेच्यू फैंस का स्वागत करेगी, जो मुंबई क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक को श्रद्धांजलि होगी। 

Tags:    

Similar News