रोहित शर्मा संन्यास के बाद महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस से मिले, क्रिकेट के बाद सियासी पारी खेलने की तैयारी?
Rohit Sharma meets Devendra Fadnavis: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद रोहित शर्मा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुंबई स्थित 'वर्षा' निवास पर मुलाकात की। फडणवीस ने रोहित को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद रोहित शर्मा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की।
Rohit Sharma meets Devendra Fadnavis: रोहित शर्मा, जिन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है, मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिले। यह मुलाकात फडणवीस के सरकारी घर 'वर्षा' पर हुई, जहां मुख्यमंत्री ने रोहित को सम्मानित किया।
फडणवीस ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा करते हुए लिखा, 'भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा का ‘वर्षा’ निवास पर स्वागत कर बहुत खुशी हुई। उनके टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट पर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके अगले सफर के लिए भी बहुत सारी बधाइयाँ!'
रोहित शर्मा ने 7 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ की थी और कुल 67 टेस्ट मैचों में 4301 रन बनाए। उनका टेस्ट औसत 40.57 का रहा, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं।
रोहित के करियर में असली बदलाव 2019 में ओपनर बनने के बाद आया। इसके बाद उन्होंने न सिर्फ रन बनाए बल्कि लंबे फॉर्मेट में अपनी खास पहचान बनाई। रोहित का इकलौता दोहरा शतक भी ओपनिंग करते हुए ही आया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भी रोहित चमके। उन्होंने 69 पारियों में 2716 रन बनाए, जिसमें 9 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं। WTC में वे भारत की ओर से सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनकर रिटायर हुए।
बतौर कप्तान भी रोहित ने अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने 24 टेस्ट मैचों में 1254 रन बनाए जिसमें 4 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि, विराट कोहली की कप्तानी में रोहित का बल्ला सबसे ज्यादा बोला—उन्होंने इस दौरान 2397 रन बनाए जिसमें 6 शतक और एक दोहरा शतक शामिल हैं। रोहित का संन्यास एक युग का अंत है, लेकिन उनके नए सफर की शुरुआत भी उतनी ही प्रेरणादायक मानी जा रही।