rohit sharma: टेस्ट से संन्यास के बाद रोहित शर्मा ने फिर थामा बल्ला, MI को प्लेऑफ में पहुंचाने का टारगेट
rohit sharma ipl 2025: आईपीएल 2025 के फिर से शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा के साथ ट्रेनिंग शुरू कर दी है। टीम का पहला मुकाबला 17 मई को होगा, जब सीजन दोबारा शुरू होगा।
rohit sharma ipl 2025: आईपीएल 2025 के दोबारा शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर कमर कस ली। टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग सेशन में जमकर पसीना बहाया। टूर्नामेंट का दूसरा चरण 17 मई से शुरू होने वाला है और इससे पहले मुंबई इंडियंस की यह तैयारी फैंस के लिए राहत की खबर है।
मुंबई इंडियंस का ट्रेनिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ी प्रैक्टिस करते नजर आए। रोहित नेट्स में बॉलिंग और बैटिंग दोनों में अपनी फॉर्म आज़माते दिखे। इस वीडियो को देख फैंस ने कमेंट कर टीम को शुभकामनाएं दीं।
गौरतलब है कि आईपीएल का यह सीजन भारत-पाक सीमा तनाव के कारण अस्थायी रूप से रोका गया था, लेकिन अब जब हालात सामान्य हो चुके हैं, तो लीग को फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है।
मुंबई इंडियंस का अब तक का सफर इस सीजन में उतार-चढ़ाव भरा रहा। टीम को कुछ मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन कई मौकों पर रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों ने टीम को संभाला। यही वजह है कि टीम अब प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए हर मैच को फाइनल की तरह खेलने की तैयारी कर रही है।
टीम मैनेजमेंट की ओर से बताया गया है कि खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से खुद को तैयार कर रहे हैं ताकि किसी भी हालात में मैदान पर दम दिखाया जा सके। बॉलिंग यूनिट की अगुआई जसप्रीत बुमराह करेंगे, जबकि बैटिंग डिपार्टमेंट की कमान फिर से रोहित-सूर्या की जोड़ी पर रहेगी।
17 मई से शुरू हो रहे इस नए फेज में मुंबई इंडियंस के पहले मुकाबले को लेकर काफी उत्साह है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित की टीम वापसी कर आईपीएल 2025 में जोरदार दस्तक देती है या नहीं।