ऋषभ पंत पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर: 6 हफ्ते तक मैदान से रहेंगे दूर, ध्रुव जुरेल करेंगे विकेटकीपिंग
ऋषभ पंत के दाएं पैर की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ है और अब वह मैनचेस्टर टेस्ट में आगे नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा पंत ओवल में होने वाले आखिरी टेस्ट से भी बाहर हो चुके हैं।
Rishabh pant ruled out: भारत को मैनचेस्टर टेस्ट में बड़ा झटका लगा है। टीम के उपकप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत पूरी सीरीज से बाहर हो गए। पंत को मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन पैर में चोट लग गई थी। स्कैन में ये पता चला है कि उनके पैर में फ्रैक्चर है और अब वो आगे मैनचेस्टर में नहीं खेल पाएंगे। पंत केवल मैनचेस्टर टेस्ट ही नहीं, बल्कि ओवल में होमने वाले आखिरी टेस्ट से भी आउट हो गए हैं। उनके डॉक्टरों ने 6 हफ्ते आराम की सलाह दी है।
पंत को यह चोट मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन उस वक्त लगी जब उन्होंने क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की और गेंद सीधा उनके दाहिने पैर पर लग गई। उस वक्त पंत 37 रन पर खेल रहे थे। दर्द के कारण वो तुरंत मैदान पर ही लेट गए और फिर गोल्फ कार्ट से मैदान से बाहर ले जाया गया। स्कैन के बाद पता चला कि उनकी मेटाटार्सल बोन में फ्रैक्चर हुआ है। अब उन्हें 6 से 8 हफ्ते के आराम की जरूरत है।
फैंस ने टीम होटल के बाहर पंत को moonboot (पैर की स्पेशल कवरिंग) पहने देखा। इससे साफ हो गया था कि उनकी चोट गंभीर है। इससे पहले, इंग्लैंड के स्पिनर लियाम डॉसन ने भी कहा था कि मुझे नहीं लगता कि पंत इस टेस्ट में आगे हिस्सा ले पाएंगे और अब ये साफ हो गया है।
यह पिछले दो टेस्ट में पंत की दूसरी चोट है, इससे पहले लॉर्ड्स में इंग्लैंड की पहली पारी में विकेटकीपिंग करते समय उनकी तर्जनी उंगली में चोट लगी थी। इसके बाद पंत ने मैच में विकेटकीपिंग नहीं की थी। उनके स्थान पर ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग के लिए उतरे थे और अब मैनचेस्टर में भी पंत के स्थान पर जुरेल ही ग्लव्स पहने नजर आएंगे।
पंत ने पहले दिन चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 48 गेंदों में 37 रन बना चुके थे। उन्होंने कई आक्रामक शॉट भी लगाए, जिनमें जोफ्रा आर्चर की गेंद पर स्लॉग स्वीप से चौका और अगली ही गेंद पर असफल रिवर्स स्वीप शामिल था।