rishabh pant: ऋषभ पंत को लीड्स टेस्ट में अंपायर के सामने तेवर दिखाना पड़ा भारी, ICC ने सुना दी सजा

rishabh pant reprimanded: लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन अंपायर के फैसले पर नाराज़गी दिखाने पर ऋषभ पंत को ICC ने फटकार लगाई।पंत पर लेवल 1 का उल्लंघन मानते हुए एक डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ा गया है।

Updated On 2025-06-24 12:30:00 IST

ऋषभ पंत को अंपायर के खिलाफ गुस्सा दिखाना भारी पड़ा है। 

rishabh pant reprimanded: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन करने पर आधिकारिक चेतावनी दी गई।

यह घटना इंग्लैंड की पहली पारी के 61वें ओवर के अंत में हुई, जब अंपायर ने गेंद की शेप जांची और उसे बदलने से इनकार कर दिया।इस फैसले से नाराज़ होकर पंत ने गेंद को अंपायरों के सामने ज़मीन पर फेंक दिया, जिसे आईसीसी ने 'डिसेंट' यानी अंपायर के फैसले पर असहमति जताने की श्रेणी में माना।

पंत ने किया लेवल-1 का उल्लंघन

आईसीसी ने पंत पर लेवल 1 के तहत कार्रवाई करते हुए एक आधिकारिक फटकार (Official Reprimand) दी है और साथ ही उनके नाम पर एक डिमेरिट पॉइंट भी दर्ज किया है। ये उनका पिछले 24 महीनों में पहला उल्लंघन है।

आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.8 के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर आपत्ति जताना नियमों के खिलाफ है। लेवल 1 के उल्लंघन पर 50% मैच फीस तक की कटौती और 1 या 2 डिमेरिट पॉइंट की सजा हो सकती है।

पंत ने स्वीकार की अपनी गलती

मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने पंत को यह सजा सुनाई। हालांकि, पंत ने अपना गलती स्वीकार कर ली, जिस कारण किसी औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। इस आरोप को ऑन-फील्ड अंपायर पॉल राइफल और क्रिस गफैनी, थर्ड अंपायर शरफुद्दौला शाहिद और फोर्थ अंपायर माइक बर्न्स ने मिलकर लगाया था।

लीड्स टेस्ट में पंत ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और पहली पारी में शानदार शतक जमाया। दूसरी पारी में भी उन्होंने आक्रामक खेल दिखाया और शतक ठोका था। हालांकि मैदान पर उनका यह गुस्सा अब चर्चा का विषय बन गया है।आने वाले मैचों में पंत को अब अतिरिक्त सतर्क रहना होगा, क्योंकि ज्यादा डिमेरिट पॉइंट्स भविष्य में बैन जैसी बड़ी सजा का कारण बन सकते हैं।

Tags:    

Similar News