IND vs ENG: ऋषभ पंत ने लॉर्ड्स में रचा इतिहास, तोड़ा सर विव रिचर्ड्स का रिकॉर्ड

लॉर्ड्स टेस्ट में ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा 35 छक्के लगाकर सर विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ा दिया है। जानिए टॉप 5 बल्लेबाजों की सूची, जिसने सबसे अधिक छक्के जड़े हैं।

Updated On 2025-07-12 19:39:00 IST

ऋषभ पंत ने लॉर्ड्स टेस्ट में तोड़ा विव रिचर्ड्स का रिकॉर्ड।

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पंत ने सर विवियन रिचर्ड्स के 34 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए 35 छक्के पूरे किए।

पंत की बल्लेबाजी ने क्रिकेट प्रेमियों को कायल कर दिया। भारत की प्लेइंग XI में पंत उप-कप्तान और विकेटकीपर की भूमिका में खेल रहे हैं। पंत ने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 112 गेंद में 74 रन बनाकर रन आउट हो गए।


India vs England Tests: सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

  • ऋषभ पंत – 35 छक्के
  • सर विवियन रिचर्ड्स – 34
  • टिम साउदी – 30
  • यशस्वी जायसवाल – 27
  • शुभमन गिल – 26

भारतीय टीम के दो युवा खिलाड़ी, यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल भी इस लिस्ट में हैं, जिन्होंने हाल ही के मुकाबलों में अपने विस्फोटक अंदाज़ से सभी को प्रभावित किया है।

IND vs ENG: लॉर्ड्स में आमने-सामने रिकॉर्ड (H2H Stats)

  • कुल टेस्ट: 19
  • इंग्लैंड जीत: 12
  • भारत जीत: 3
  • ड्रॉ: 4

इंग्लैंड का लॉर्ड्स में टेस्ट रिकॉर्ड

  • कुल मुकाबले: 145
  • जीते: 59
  • हारे: 35
  • ड्रॉ: 51

लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज।

लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर।

Tags:    

Similar News