IND vs SA: ऋषभ पंत ने 27 रन की पारी में तोड़ दिया सहवाग का महारिकॉर्ड, बन गए नए सिक्सर किंग
India vs south africa: ऋषभ पंत ने कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन 27 रन की पारी के दौरान वीरेंद्र सहवाग का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।
Rishabh Pant record: भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत ने शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टेस्ट क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक छक्कों का वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पंत ने केशव महाराज की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर हवाई फायर कर अपना 92वां छक्का लगाया।
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ का नाम टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्कों की सूची में सातवें स्थान पर है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स 136 छक्कों के साथ इस सूची में शीर्ष पर हैं। पंत 24 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में उन्होंने 2 चौके और इतने ही छक्के मारे। कॉर्बिन बॉश की एक गेंद को हुक करने की कोशिश में पंत विकेट के पीछे काइल वर्नेन को कैच थमा बैठे। पंत ने इस टेस्ट से वापसी की है। उन्हें इंग्लैंड दौरे पर पैर में फ्रैक्चर हो गया था। इस वजह से वो वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेले थे।
टेस्ट क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक छक्के
ऋषभ पंत - 92
वीरेंद्र सहवाग - 91
रोहित शर्मा - 88
रवींद्र जडेजा - 80*
महेंद्र सिंह धोनी- 78