video: रिंकू सिंह शादी से पहले ही अपने ससुराल पहुंचे, प्रिया सरोज देख शरमाई, सास का रिएक्शन भी देखने लायक
rinku singh sasural visit: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह सपा सांसद प्रिया सरोज से जल्द शादी करने वाले हैं। दोनों की सगाई हो चुकी है। हाल ही में रिंकू अपने ससुराल पहुंचे तो अपने होने वाले पति को देख सांसद सरोज शर्म से लाल हो गईं।
rinku singh in sasural: रिंकू सिंह शादी से पहले पहली बार अपने ससुराल पहुंचे तो स्वागत हुआ।
rinku singh sasural visit: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह शुक्रवार (13 जून) को अपनी मंगेतर और सपा सांसद प्रिया सरोज के घर पहुंचे तो उनका बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में प्रिया की मां मुन्नी देवी को रिंकू के सिर पर फूल बरसाते हुए देखा जा सकता है। जैसे ही रिंकू घर में दाखिल हुए, परिवार के अन्य सदस्यों ने भी उन पर फूल बरसाए और गुलाब के फूल भेंट किए।
वीडियो में दिख रहा है कि रिंकू की नजरें किसी को तलाश रही थीं और तभी प्रिया सरोज हाथ में गुलाब लेकर नजर आईं। दोनों की आंखों में मुस्कान थी और चेहरे पर हल्की सी शर्म। यह प्यारा पल कैमरे में कैद हो गया, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे।
रिंकू और प्रिया की सगाई 8 जून को लखनऊ के एक होटल में हुई थी। इस समारोह में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला समेत कई राजनेता और सेलिब्रिटीज मौजूद रहे।
दोनों की शादी 18 नवंबर को वाराणसी के ताज होटल में होने वाली है। बताया जा रहा है कि रिंकू और प्रिया की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी, जिनके पिता भी क्रिकेटर हैं। दोस्ती धीरे-धीरे रिश्ते में बदल गई और फिर परिवार की सहमति से यह शादी तय हुई।
प्रिया के पिता तूफानी सरोज ने सगाई के वक्त पीटीआई को बताया था, 'रिंकू और प्रिया पिछले एक साल से एक-दूसरे को जानते हैं। दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं, लेकिन उन्होंने परिवार की मंजूरी के बाद ही इस रिश्ते को आगे बढ़ाया।'
प्रिया सरोज ने एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा से कानून की पढ़ाई की है और जौनपुर जिले की मछलीशहर सीट से लोकसभा चुनाव जीतकर दूसरी सबसे कम उम्र की सांसद बनीं। उन्हें बीजेपी के बीपी सरोज को हराया था। तूफानी सरोज खुद भी राजनीति में सक्रिय रहे हैं। वे केराकत से विधायक और सैयदपुर, गाजीपुर और मछलीशहर से सांसद रह चुके हैं।
वहीं रिंकू सिंह ने भारत के लिए दो वनडे और 33 टी20 मैच खेले हैं। आईपीएल 2025 में वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की पहली रिटेंशन रहे और दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशरों में गिने जाते हैं।