rcb vs pbks final: पंजाब किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 की आखिरी बाजी, जीते कोई भी नया चैंपियन मिलना तय

rcb vs pbks final: IPL 2025 का फ़ाइनल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। RCB ने पहले क्वालिफ़ायर में PBKS को हराया था जबकि दूसरे क्वालिफ़ायर में PBKS ने मज़बूत वापसी करते हुए मुंबई इंडियंस को हराया। अब देखना है कि आखिरी बाजी कौन जीतता है।

Updated On 2025-06-03 11:52:00 IST

rcb vs pbks final: आईपीएल 2025 फाइनल में आरसीबी की टक्कर पंजाब किंग्स से होगी।  

rcb vs pbks ipl final: आईपीएल 2025 का फाइनल मंगलवार शाम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। आरसीबी ने क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स को हराकर ही सीधे फाइनल का टिकट कटाया था जबकि पंजाब किंग्स ने दूसरे क्वालिफायर में एलिमिनेटर की विजेता टीम मुंबई इंडियंस को मात देकर फाइनल में जगह पक्की। जो भी टीम जीते, एक बात साफ है कि आईपीएल को नया चैंपियन मिलेगा।

RCB के लिए यह चौथा फ़ाइनल होगा। इससे पहले बेंगलुरु टीम को 2009 में डेक्कन चार्जर्स, 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और 2016 में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) ने फाइनल में हराया था। वहीं PBKS के लिए यह दूसरा फ़ाइनल होगा, 2014 में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि PBKS 2014 के बाद ना सिर्फ़ पहली बार प्लेऑफ़ में पहुंची बल्कि उन्होंने फ़ाइनल का सफ़र भी तय किया।

RCB और PBKS दोनों ने 17 सीज़न से इंतज़ार किया है। RCB चार फाइनल खेल चुकी है, लेकिन हर बार हार मिली। PBKS ने भी 2014 में फाइनल खेला, पर खिताब नहीं जीत सकी।

RCB का ये सफर विराट कोहली के बिना अधूरा नहीं होता। इस सीज़न में उन्होंने आठवीं बार 500+ रन बनाए हैं। लेकिन ये ट्रॉफी आज तक उनके हाथ नहीं लगी। इस बार RCB के नए कप्तान राजत पाटीदार ने सीज़न में बेहतरीन शुरुआत दी थी, CSK और MI को उनके घर में हराया, लेकिन उनका व्यक्तिगत फॉर्म थोड़ा गिरा है। बावजूद इसके, उनका अटैकिंग माइंडसेट फाइनल में काम आ सकता है।

PBKS की जर्नी किसी स्पोर्ट्स फिल्म से कम नहीं रही। कोच ने ऐसा कप्तान लाया जिसे खुद को साबित करना था—श्रेयस अय्यर। उनके नेतृत्व में अनकैप्ड खिलाड़ियों ने कमाल किया। शशांक सिंह, निहाल वढेरा जैसे नाम अब फाइनल में चमकने को तैयार हैं।

दोनों टीमों के बीच अब तक IPL में 36 बार आमना-सामना हुआ है और दोनों ही टीमों को एक दूसरे के ख़िलाफ़ 18-18 मुक़ाबले में जीत मिली है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

RCB संभावित XI: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, राजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन / टिम डेविड (अगर फिट), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा।

PBKS संभावित XI: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), निहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टॉइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, विजयकुमार व्यासक, काइल जैमीसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल / हरप्रीत बरार।

क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल?

नरेंद्र मोदी स्टेडियम इस सीज़न की सबसे हाई स्कोरिंग पिच रहा है—8 में से 7 मैचों में पहली पारी का स्कोर 200+ रहा है। टॉस जीतने वाली टीम ने ज्यादातर बार चेज़ किया है, लेकिन फाइनल में दबाव अलग होगा। हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन रिज़र्व डे रखा गया है।

कौन हो सकता है ट्रंप कार्ड?

हेज़लवुड का PBKS के खिलाफ रिकॉर्ड जबरदस्त है-तीन मैचों में 6 विकेट और अय्यर-इंग्लिस को दो-दो बार आउट किया। सुयश शर्मा को राइट हैंडर्स पर सफलता मिली है, लेकिन निहाल वढेरा जैसे लेफ्ट हैंडर्स ने उन पर अटैक किया है। चहल, जो RCB के लिए आठ साल खेले, अब उन्हीं के खिलाफ फाइनल में उतरेंगे। उनकी चोट से वापसी और MI के खिलाफ शानदार बॉलिंग, RCB के लिए खतरे की घंटी है।

Tags:    

Similar News