ipl final closing ceremony: आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी में कौन-कौन करेगा परफॉर्म? कितने बजे से शुरू होगी, जानें एक-एक डिटेल
IPL 2025 Final closing ceremony : आईपीएल 2025 फाइनल से पहले अहमदाबाद में क्लोजिंग सेरेमनी होगी। इसमें देशभक्ति और संगीत से भरा एक खास ट्रिब्यूट शो होगा, जो ऑपरेशन सिंदूर में पराक्रम दिखाने वाले देश के वीर सैनिकों को समर्पित होगा।
ipl final closing ceremony: आईपीएल 2025 क्लोजिंग सेरेमनी में शंकर महादेवन परफॉर्म करेंगे।
IPL 2025 Final closing ceremony: आईपीएल 2025 फाइनल सिर्फ एक क्रिकेट मैच नहीं रहेगा, बल्कि 3 जून को अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम एक अनोखे देशभक्ति समारोह का गवाह बनेगा। इस खास मौके पर संगीत की दुनिया के दिग्गज शंकर महादेवन अपने सुरों के जरिए भारतीय सशस्त्र बलों को ट्रिब्यूट देंगे।
इस आयोजन का नाम है- 'A Tribute to the Indian Armed Forces' जो फाइनल मुकाबले से ठीक पहले होगा। शाम 6 बजे स्टेडियम के दरवाज़े खुलेंगे और उसके बाद देशभक्ति से लबरेज़ म्यूजिकल परफॉर्मेंस शुरू होगी, जो फैंस के दिलों को छू जाएगी।
संगीत, देशभक्ति और क्रिकेट का संगम
BCCI और IPL की इस पहल में सिर्फ क्रिकेट की नहीं, बल्कि राष्ट्रप्रेम और बलिदान की भावना का भी जश्न मनाया जाएगा। आयोजन का संदेश साफ है- 'A Grand Final...Grander Salute'। आईपीएल फाइनल में असली हीरोज यानी देश के वीर सैनिकों को सलाम किया जाएगा। इस आयोजन का आधिकारिक पोस्टर भी खूब वायरल हो रहा, जिसमें शंकर महादेवन खुशी से झूमते दिख रहे, पीछे तिरंगे की छाया और नीचे लिखा है- ट्रिब्यूट टू द इंडियन आर्म्ड फोर्सेज।
शंकर महादेवन की परफॉर्मेंस होगी
शंकर महादेवन को देशभक्ति गीतों से गहरा जुड़ाव है। उनकी आवाज़ में 'ब्रेथलेस' और 'मां तुझे सलाम', और कई ऐसे गाने हैं जो लोगों को जोश से भर देते हैं। यह परफॉर्मेंस महज़ एक म्यूजिक शो नहीं होगा, बल्कि ऑपरेशन सिंदूर में पराक्रम दिखाने वाले सैनिकों को असल मायने में ट्रिब्यूट होगा। महादेवन इस मौके पर कई आइकॉनिक देशभक्ति गाने गाएंगे, जो हर दिल में गर्व की भावना जगाएंगे।
दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में जब हजारों दर्शक जुटेंगे IPL 2025 के विजेता का ताज पहनने, तब वे एक ऐसी शाम का हिस्सा भी बनेंगे जो यादों में बस जाएगी। क्रिकेट के साथ-साथ संगीत और राष्ट्रप्रेम का संगम लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़ देगा।