RCB ने बढ़ाया मदद का हाथ: पीड़ितों के लिए ₹10-10 लाख का मुआवजा, घायल फैंस को भी मिलेगी मदद
बेंगलुरु स्टेडियम भगदड़ हादसे में मृतकों के परिवारों को RCB ने ₹10 लाख की सहायता देने का ऐलान किया। 'RCB Cares Fund' बनाकर घायल फैंस की भी मदद की जाएगी।
RCB financial support for stampede victims: बेंगलुरु में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर आयोजित एक सेलिब्रेशन इवेंट के दौरान हुई भगदड़ ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। इस दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की जान चली गई और 33 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जहां पूरा देश इस घटना से स्तब्ध है, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) फ्रेंचाइजी ने इंसानियत की मिसाल पेश की है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 'RCB Cares' नामक एक फंड की घोषणा की है और मृतकों के परिजनों को प्रत्येक को ₹10 लाख की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। इसके अलावा, हादसे में घायल हुए प्रशंसकों के लिए भी मदद का हाथ बढ़ाया गया है।
RCB ने क्या कहा?
5 जून को जारी एक प्रेस बयान में RCB ने कहा, "कल बेंगलुरु में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने RCB परिवार को गहरा दुख पहुंचाया है। हम प्रत्येक मृतक के परिवार को ₹10 लाख की आर्थिक सहायता देंगे। साथ ही, घायल प्रशंसकों की सहायता हेतु 'RCB Cares' नामक फंड भी बनाया गया है।"
जीत का जश्न, मातम में बदला
आरसीबी की पहली IPL ट्रॉफी जीत के बाद बेंगलुरु में एक ओपन बस परेड और स्टेडियम में सम्मान समारोह रखा गया था। प्रशंसकों की भारी भीड़ इस पल को करीब से देखने के लिए जुटी थी, लेकिन ट्रैफिक कंट्रोल और कार्यक्रमों की अस्पष्ट जानकारी के चलते भगदड़ मच गई।
BCCI और IPL चेयरमैन अरुण सिंह धूमल ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी, और घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने RCB को कार्यक्रम रद्द करने की सलाह दी।
घटना के बाद क्रिकेट के सितारे हुए भावुक
इस हादसे के बाद विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, अनुष्का शर्मा, स्मृति मंधाना, क्रुणाल पांड्या और जितेश शर्मा जैसे कई सितारों ने अपनी संवेदना व्यक्त की। सभी ने सोशल मीडिया पर इस दर्दनाक घटना को लेकर गहरा दुख जताया और पीड़ितों के साथ अपनी एकजुटता दिखाई।