R Ashwin: आर अश्विन ने अचानक लिया IPL से संन्यास, CSK से खटपट या कुछ और है बात?

R Ashwin retirement: आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद आईपीएल से भी संन्यास का ऐलान कर दिया।

Updated On 2025-08-27 11:29:00 IST

आर अश्विन ने आईपीएल से संन्यास ले लिया। 

R Ashwin IPL Retirement: आर अश्विन ने अचानक इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास ले लिया। उन्होंने बुधवार सुबह एक्स (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पर यह घोषणा की और दूसरे देशों की क्रिकेट लीग में मौका ढूंढने की बात कही। 

अश्विन ने आईपीएल में 7.2 की इकॉनमी से 187 विकेट लिए हैं। वह आईपीएल में 5वें सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। अश्विन ने अपने गृहनगर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना शुरू किया और यहीं से संन्यास लिया, लेकिन उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेला और किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी भी की।

अश्विन ने एक्स पर पोस्ट किया, 'यह एक ख़ास दिन है और इसलिए एक ख़ास शुरुआत भी। कहते हैं कि हर अंत की एक नई शुरुआत होती है। एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज खत्म हो रहा लेकिन अलग-अलग लीग के इर्द-गिर्द खेल को तलाशने वाले के रूप में मेरा समय आज से शुरू हो रहा। मैं सभी फ्रेंचाइज़ियों को इतने सालों की शानदार यादों और रिश्तों के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, और सबसे ज़रूरी @IPL और @BCCI को, जो उन्होंने मुझे अब तक दिया है, उसके लिए। आगे जो भी है उसका आनंद लेने और उसका पूरा लाभ उठाने के लिए उत्सुक हूं।'

CSK से खटपट के कारण लिया संन्यास?

अश्विन ने हाल ही में अपने यू-ट्यूब वीडियो में दावा किया था कि डेवाल्ड ब्रेविस को चेन्नई सुपर किंग्स ने अतिरिक्त पैसे देकर साइन किया था। इससे नियमों के उल्लंघन की बात सामने आई थी। चेन्नई सुपर किंग्स ने अश्विन के इस दावे के बाद सफाई में कहा था कि ब्रेविस की खरीदी आईपीएल 2025-27 के सीजन के नियमों के तहत हुई थी और 2.2 करोड़ की रकम रिप्लेसमेंट क्लॉज के मुताबिक थी। विवाद बढ़ने पर अश्विन को सफाई देनी पड़ी थी और उन्होंने कहा था कि उनका इरादा सीएसके पर आरोप लगाना नहीं, बल्कि इस कदम की तारीफ करना था। इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2025 के दौरान अपने चैनल पर सीएसके से जुड़ा कोई केंटेंट नहीं डालने का फैसला किया था। 

टेस्ट में भारत के दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ अश्विन पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके। उन्होंने यह घोषणा दिसंबर 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में की थी।

8 साल बाद अश्विन की CSK में वापसी हुई थी

अश्विन ने 2010 और 2011 में CSK के साथ IPLजीता था लेकिन आठ साल दूसरी टीमों के लिए खेलने के बाद 2025 में IPL में उनकी वापसी उतनी अच्छी नहीं रही। अश्विन, जिन्हें पिछले साल मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, ने 14 में से 9 मैच खेले। 2009 के बाद, जो अश्विन का पहला सीज़न था, यह पहली बार था जब उन्होंने एक सीज़न में 12 से कम मैच खेले। यह उनका सबसे महंगा साल भी था। उन्होंने 9.12 रन प्रति ओवर दिए। पहली बार उनका सीज़न इकॉनमी रेट 8.49 से ऊपर गया।

अश्विन अब दुनिया भर की अन्य टी20 लीग में खेल सकते हैं, बिल्कुल अपने साथी दिनेश कार्तिक की तरह, जिन्होंने जून 2024 में आईपीएल से संन्यास ले लिया था और 6 महीने बाद SA20 में खेलने लगे। बीसीसीआई भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले या घरेलू क्रिकेट के किसी भी मौजूदा खिलाड़ी को विदेशी टी20 लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता है। कार्तिक अब भारतीय क्रिकेट में कोचिंग की भूमिका निभाते हैं और जब भी मौका मिलता है, अन्य लीग में भी खेलते हैं।

अगर फ्रेंचाइजी अश्विन में रुचि दिखाती हैं तो उनके पास अब ऑस्ट्रेलिया में बीबीएल, दक्षिण अफ्रीका में SA20, इंग्लैंड में द हंड्रेड और वेस्टइंडीज में सीपीएल में खेलने का विकल्प होगा।

Tags:    

Similar News